For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

*99# क्‍या है इससे बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

*99# यूएसएसडी (USSD) आधारित NPCI की फोन बैंकिंग सर्विस है। यह नंबर बैंक और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को एक साथ लाता है। *99# नंबर का इस्‍तेमाल करके आप फायनेंशियल सर्विस प्राप्‍त कर सकते हैं।

|

*99# यूएसएसडी (USSD) आधारित NPCI की फोन बैंकिंग सर्विस है। यह नंबर बैंक और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को एक साथ लाता है। *99# नंबर का इस्‍तेमाल करके आप फायनेंशियल सर्विस प्राप्‍त कर सकते हैं। आपको अपने मोबाइल फोन से जो कि बैंक में रजिस्‍टर हो उसी से इस नंबर *99# को डायल करना होगा। यह सर्विस GSM सेवा प्रदाताओं और हैंडसेट पर काम करती है।

*99# सर्विस का उद्देश्‍य

*99# सर्विस का उद्देश्‍य

इस सर्विस को लॉन्‍च करने का उद्देश्‍य था आम आदमी तक बैंक सर्विस फोन के द्वारा पहुंचाना। बैंक के कस्‍टमर केयर कर्मचारी इस नंबर पर उपलब्‍ध होते हैं चाहे आप कभी भी फोन करें। 

बिना इंटरनेट के होता है काम

बिना इंटरनेट के होता है काम

इस *99# नंबर को डायल करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है। इस नंबर पर छुटि्टयों के दिनों में भी काम होता है। यानी कि यह सर्विस 24 घंटे कस्‍टमर को सहायता देती है। 

ऐसे मिलेगी सुविधा

ऐसे मिलेगी सुविधा

यह सर्विस किसी भी जीएसएम मोबाइल फोन से *99# डायल करके प्राप्‍त कर सकते हैं। यह सर्विस प्राप्‍त करने के लिए कस्‍टमर को अपने बैंक अकाउंट से इनटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेते हुए अपना फोन नंबर रजिस्‍टर करवाना होगा। इसके लिए आपको संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा। जो लोग पहले से इंटरनेट बैंकिग का इस्‍तेमाल करते हैं उन्‍हें किसी भी प्रकार के रजिस्‍ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी।

कैसे चेक करेंगे अकाउंट का बैलेंस

कैसे चेक करेंगे अकाउंट का बैलेंस

कस्‍टमर अपने अकाउंट में मौजूदा बैलेंस को चेक करने के लिए यह नंबर डायल कर सकते हैं। यहां पर आपको बताएंगी कैसे-

  • मोबाइल से *99# डायल करें। 
  • जैसे ही डायल करेंगे फोन के स्‍क्रीन पर एक प्रश्‍न पूछा जाएगा जिसमें बैंक का शॉर्ट नाम तीन अक्षरों में लिखना होगा या IFSC कोड के शुरू के चार शब्‍द लिखना होगा। 
  • जैसे ही आप यह कोड या बैंक का शॉर्ट नाम लिखेंगे स्‍क्रीन पर मेन्‍यू आ जाएगा जिसमें कई सारे आप्‍शन होंगे। 
  • बैलेंस चेक करने के लिए 1 डालना होगा और उसके बाद स‍बमिट करना होगा।
  • जितना भी बैलेंस आपके अकाउंट में होगा वो स्‍क्रीन पर आ जाएगा।

 

English summary

What Is *99#? How To Check Account Balance Using *99#?

*99# service has been launched to take the banking services to every common man across the country. Banking customers can avail this service by dialing *99#, a Common number.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X