For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दुनिया के टॉप 10 अमीर आदमी

हर साल फोर्ब्‍स के द्वारा दुनिया के 10 अमीर आदमियों की लिस्‍ट जारी की जाती है।

|

हर साल फोर्ब्‍स के द्वारा दुनिया के 10 अमीर आदमियों की लिस्‍ट जारी की जाती है। इस लिस्‍ट में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा कमाई कर रहे हैं। यहां पर आपको ऐसे ही 10 लोगों के बारे में बताया जाएगा जो कि अपनी सफलता से और अपनी कमाई से दुनिया में छाये हुए हैं।

 

बिल गेट्स

बिल गेट्स

यह माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और ओनर अमेरिका के रहने वाले हैं। यह दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में से एक है। इनकी कमाई का मुख्‍य जरिया भी यही कंपनी है। बिल गेट्स 13 साल की ही उम्र से कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखने लगे थे। इन्‍होंने माइक्रोसॉफ्ट की शुरूआत अपने पार्टनर पॉल एलेन के साथ मिलकर शुरू की थी। इनकी कमाई $85.9 बिलियन है। ये बिल एण्‍ड मिलिण्‍डा गेट्स फाउंडेशन के भी फाउंडर हैं। बिल गेट्स 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने और 2008 में चेयरमैन।

एमनसियो ओर्टेगा
 

एमनसियो ओर्टेगा

यह इंडीटेक्‍स ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। जो कि मुख्‍य रुप से ग्‍लोबल ब्रॉन्‍ड जारा के लिए जाने जाते हैं। यह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और इनकी कमाई $75.8 बिलियन है। यह स्‍पेनिश के बिजनेस मैन हैं फोर्ब्‍स के अनुसार यह यूरोप के सबसे अमीर व्‍यक्ति और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं।

वारेन बफेट

वारेन बफेट

यह संसार के सबसे सफल निवेशक हैं इनकी कमाई $68.2 बिलियन है। यह बर्कशायर हैथवे के सीईओ और सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं। यह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। इन्‍हें विजार्ड ऑफ ओमाहा के नाम से भी जाना जाता है।

जेफ बेजोस

जेफ बेजोस

जेफ बेजोस ऑनलाइन शॉपिंग आइकॉन अमेजन के चेयरमैन और सबसे बड़े शेयर होल्‍डर हैं। यह अमेरिका के उद्यमी और निवेशक हैं। इनकी नेट कमाई $63.1 बिलियन है। इसके अलावा बेजोस को एयरोस्‍पेस और न्‍यूजपेपर के बिजनेस में रुचि है। यह खुद की एयरोस्‍पेस ब्‍लू ऑरिजिन के ओनर और डेवलपर हैं। यह दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी हैं।

चार्ल्स कोच

चार्ल्स कोच

यह भी अमेरिका के बिजनेस मैन हैं। यह पॉलिटिकल डोनर और फिलॉनथ्रोफिस्‍ट हैं। यह दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं जिनकी कमाई नेट वर्थ $55.2 बिलियन है। यह कोच इंडस्‍ट्रीज के ओनर, चेयरमैन और चीफ एक्‍सक्‍यूटिव ऑफिसर हैं। यह अमेरिका के फेमस टीवी शो द न्‍यूजरुम के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

डेविड कोच

डेविड कोच

यह चार्ल्‍स कोच के भाई हैं। यह कोच इंडस्‍ट्रीज के एक्‍सक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं। इनकी कमाई भी अपने भाई के बराबर ही $55.2 बिलियन है। यह दुनिया के छठवें सबसे अमीर आदमी हैं। वह संगठन के 42% शेयरों का मालिक है।

कार्लोस स्लिम

कार्लोस स्लिम

यह मैक्सिकन बिजनेस आइकॉन, फिलॉनथ्रोफिस्‍ट और निवेशक हैं। जो कि दुनिया के सातवें सबसे अमीर आदमी माने गए हैं। इनकी नेट वर्थ कमाई $51.4 बिलियन है। यह मैक्सिको के वारेन बफेट के नाम से जाने जाते हैं। इनके अंतर्गत कई कंपनियां चलती हैं।

मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग

मार्क जकरबर्ग को कौन नहीं जानता होगा। यह सबसे लोकप्रिय सोशल साइट फेसबुक के फाउंडर और सीईओ हैं। इनकी नेट वर्थ कमाई $49.7 बिलियन है। इन्‍होंने फेसबुक की शुरुआत अपने कॉलेज के डॉर्म रुम से हावर्ड में किया था। यह अमेरिकन हैं और यह दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं।

लैरी एलिसन

लैरी एलिसन

यह फेमस कंपनी ओरेकल के फाउंडर हैं। यह 2014 तक इस कंपनी के सीईओ भी रह चुके हैं। इस समय यह ओरेकल के एक्‍सक्‍यूटिव चीफ और चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर भी हैं। एलिसन अपनी कमाई का 1 प्रतिशत हिस्‍सा चैरटी के लिए दान कर चुके हैं। यह अमेरिकन बिजनेस मैन हैं और दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्‍यक्ति ।

इन्‍गवार कामप्रैड

इन्‍गवार कामप्रैड

यह स्विडिश बिजनेस मैन हैं और IKEA के फाउंडर हैं। इनकी कमाई $42.5 बिलियन हैं और ये दुनिया के दसवें सबसे अमीर आदमी हैं। इनकी रिटेल कंपनी सबसे बड़ी फर्निचर कंपनी है।

English summary

List Of Top 10 World Billionries

List Of Top 10 World Billionries
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X