For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक के बारे में जानिये 5 जरुरी बातें

यहां पर आपको इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।

|

आजकल हर कोई पेमेंट बैंक से फैमिलियर हो चुका है। एयरटेल पेमेंट बैंक, डिजी बैंक और पेटीएम पेमेंट बैंक इस लाइन में अभी नया-नया आया हुआ है। ठीक इन सबकी तरह इंडिया पोस्‍ट का भी अपना पेमेंट बैंक है। इसलिए अब इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB) इसी साल 650 नई ब्रांच खोलने का प्‍लान कर रहा है। आईपीपीबी की पहली दो शाखाएं जनवरी 2017 में रांची और रायपुर में खोली जा चुकी हैं।

 

जानिये इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक की विशेषताओं को:

कम से कम बैलेंस

कम से कम बैलेंस

अन्‍य बैंकों की तरह इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपको अकाउंट में कितना बैलेंस रखना है और कितना नहीं रखना है। अधिकतम राशि जो आप जमा कर सकते हैं वह 1,00,000 रुपये है। भारत पोस्ट पेमेंट्स बैंक में प्रति लेन-देन में अधिकतम निकासी सीमा 10,000 रुपये है, जबकि अधिकतम दैनिक निकासी सीमा 25,000 रुपये है।

डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड आपको इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक बैंक से फ्री में मिलेगा। इसके लिए आपको दूसरे साल मेंटेनेंस के लिए मात्र 100 रुपए देने होंगे। साथ ही इंडिया पोस्ट सालाना 5.5 प्रतिशत की ब्याज भी देगा, जो पेटीएम की तुलना में अधिक है, लेकिन एयरटेल की तुलना में कम है।

एटीएम
 

एटीएम

आईपीपीबी की भारत के कई पोस्‍ट ऑफिसों में एटीएम भी हैं। तो वहीं भारत पोस्ट पेमेंट बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक से नि: शुल्क नकद निकासी के लिए सांझेदारी भी की हुई है। यानी कि पंजाब बैंक से अगर आईपीपीबी का एटीएम इस्‍तेमाल करते हैं तो कोई चार्जेस नहीं लगेंगे। इसके अलावा नॉन-मेट्रो सिटी में आपको प्रति माह पांच नि:शुल्‍क लेने-देन की सुविधा दी जाएगी। उसके बाद के हर ट्रांजेक्‍शन पर 8 रुपए का चार्ज लगेगा। तो वहीं मेट्रो सिटी में 3 ट्रांजेक्‍शन एक महीने में फ्री होगा उसके बाद हर ट्रांजेक्‍शन में 20 रुपए की पेनाल्‍टी लगायी जाएगी।

फंड ट्रांसफर चार्जेस

फंड ट्रांसफर चार्जेस

आईपीपीबी के यूजर दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं NEFT (नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), IMPS(तत्काल भुगतान सेवा) और AEPS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) के द्वारा। AEPS के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में कोई चार्जेज नहीं लगेंगे, IMPS से पैसे ट्रांसफर करने पर हर ट्रांजेक्‍शन पर 5 रुपए तो वहीं NEFT से 10,000 तक ट्रांसफर करने पर 2.5 रुपए का शुल्‍क देना होगा। 10,000 और 1,00,000 रुपये के बीच की राशि का शुल्क 5 रुपये प्रति लेनदेन पर लिया जाएगा।

डोर स्‍टेप बैंकिंग

डोर स्‍टेप बैंकिंग

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक डोर स्‍टेप बैंकिंग की सुविधा का ऑफर देता है। कस्‍टमर को पोस्‍ट पेमेंट बैंक में जाकर कैश निकालने और जमा करने की जरुरत नहीं है। इसमें उपभोक्‍ता को कैश डिपोजिट करने, कैश निकालने और बैलेंस इंक्‍वायरी की जांच की सुविधा आधार निधि अंतरण के अंतर्गत मिलती है। एक बार में कोई भी उपभोक्‍ता 10 हजार रुपए निकाल सकता है और जमा कर सकता है जिसके लिए 15 से 35 रुपए पर विजिट चार्ज लगता है।

English summary

India Post Payments Bank: What Are The Charges, Interest Rates And Features

Just like Airtel and Paytm Payments Bank, India Post also has its payments bank service.Know what services it offers.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X