For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे खरीदें पेटीएम से सोना? जाने यहां पर

यहां पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे पेटीएम के माध्‍यम से सोना खरीदा जा सकता है।

By Pratima
|

पेटीएम से 1 रुपए में सोना खरीदने का ऑफर लोगों को काफी आकार्षित कर रहा है। हर कोई 1 रुपए में सोना खरीदना चाहता है। पर कई लोग ऐसे हैं जो यह नहीं जानते हैं कि 1 रुपए में सोना आखिर कैसे खरीदा जाये। यहां पर हम आपको बतायेंगे कि कैसे पेटीएम के माध्‍यम से सोना खरीदा जा सकता है। भारत एक ऐसा देश है जहां पर सबसे ज्‍यादा सोना खरीदा और बेचा जाता है यहां पर सरकार लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्‍साहित भी करती है।

आपको यहां पर हम बतायेंगे किस स्‍कीम के तहत आप सोना खरीद सकते हैं-

डिजिटल गोल्‍ड स्‍कीम

डिजिटल गोल्‍ड स्‍कीम

पेटीएम से सोना खरीदने की स्‍कीम डिजिटल गोल्‍ड स्‍कीम है इसके जरिए आप अपने पेटीएम वॉलेट से 24 कैरेट यानि कि 99.99 फीसदी शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। इस स्‍कीम की खास बात यह है कि आप इससे 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं और उसे अपने पेटीएम वॉलेट में स्‍टोर करके रख सकते हैं जैसे आप अपने पैसे रखते हैं, यह स्‍कीम एकदम गोल्‍ड ईटीएफ खरीदने जैसा है।

ऐसे खरीदें पेटीएम से सोना

ऐसे खरीदें पेटीएम से सोना

पेटीएम से सोना खरीदना उतना ही आसान है जितना कि मोबाइल रीचार्ज करना या फिर मूवी के टिकट्स बुक करना। सबसे पहले आपको अपने पेटीएम में लॉगिन करना होगा, इसके बाद आपको पेटीएम में गोल्‍ड पॉवर्ड बाय MMTC-PAMP पर जाना होगा। अगर आपको अपने पेटीएम में यह विकल्‍प नहीं दिख रहा तो अपने पेटीएम को अपडेट कर लीजिए उसके बाद आपको यह विकल्‍प दिखने लगेगा।

गैप (GAP)

गैप (GAP)

गोल्‍ड एक्‍यूमुलेशन प्‍लान के द्वारा यूजर अपने पेटीएम अकाउंट से सोना खरीद सकते हैं। इसके लिए 1 रुपये पर्याप्‍त है। उपभोक्‍ता यहां पर सोना खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं उदाहण के लिए 1 रुपये में 0.1 ग्राम या फिर इससे ज्‍यादा भी खरीद सकते हैं।

24*7

24*7

पेटीएम अपने कस्‍टमर को सोना खरीदने की यह सुविधा पूरे दिन में 24 घंटे दे रहा है, पूरे सप्‍ताह में सात दिन और पूरे साल भर में 365 दिन दे रहा है। यहां तक की लोग पेटीएम में सोने की हर रोज की कीमत भी देख सकते हैं चाहे फिर मोबाइल में देख रहे हों या तो कम्‍यूटर में।

पेमेंट करने का माध्‍यम

पेमेंट करने का माध्‍यम

पेटीएम से सोना खरीदते वक्‍त पैसे देने के लिए आप इन माध्‍यमों का उपयोग कर सकते हैं:

  • पेटीएम वॉलेट
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग 
  • एटीएम कार्ड 
  • इसके अलावा दूसरे माध्‍यम से भी पे कर सकते हैं जो कि पेटीएम में उपलब्‍ध हो।
    पेटीएम में कैसे बेंचे गोल्‍ड

    पेटीएम में कैसे बेंचे गोल्‍ड

    आप अपने MMTC-PAMP से पेटीएम में गोल्‍ड वापस बेच भी सकते हैं। आप गोल्‍ड को उस प्राइज में बेच सकते हैं जो प्राइज पेटीएम में दिख रही हो। यह पैसा आपके बैंक अकांउट में जाकर क्रेडिट हो जायेगा।

    होम डिलीवरी

    होम डिलीवरी

    पेटीएम के मोबाइल वॉलेट से शुद्ध सोना खरीद सकते हैं और इसे आप अपने घर पर होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं। जब यह होम डिलीवरी आपको मिलेगी यह क्‍वाइन के रुप में आपको मिलेगा, इसे आप वापस पेटीएम से ही बेच भी सकते हैं।

    जरुरी चीजें

    जरुरी चीजें

    सोना खरीदने के लिए पेटीएम में , उपभोक्‍ता को अपना नाम, मोबाइल नम्‍बर, पिन कोड रजिस्‍टर करना होता है। अगर ट्रांसिक्‍शन 50 हजार तक का है तो KYC डॉक्‍यमेंट्स देने होंगे और अगर 2 लाख तक का ट्रांसिक्‍शन है तो पैन कार्ड सब्मिट करने की जरुरत होगी।

    कितना लगेगा टैक्‍स

    कितना लगेगा टैक्‍स

    सोने की खरीद, बिक्री और रिडीम करने के समय, आपके चालान में सभी लागू कर शामिल किए जायेंगे। ये कर सोने के प्रदर्शित मूल्य से अधिक या उससे भी अधिक हो सकता है।

English summary

How To Buy Gold Through Paytm? Read News In Hindi

This time paytm has given an offer to purchase gold in 1 rupees. everyone want to know how they can buy gold through paytm in 1 rupees.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X