For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आप भी जानिये बच्‍चों के लिए सबसे बेहतर सेविंग अकाउंट के बारे में

By Pratima
|

जिस तरह बड़ों के लिए सेविंग अकाउंट होते हैं ठीक उसी तरह बच्‍चों के लिए भी कई सेविंग अकाउंट होते हैं। जहां पर आप अपने बच्‍चों के भविष्‍य के लिए कुछ बचत करके रख सकते हैं। इसके अलावा सबसे पहले तो आपको खुद अपने बच्‍चों को बचत करना सिखाना होगा। यह जरुरी नहीं कि शुरूआत बैंक अकाउंट से हो, इसकी शुरूआत आप घर के पिगी बॉक्‍स से भी करवा सकते हैं। छोटी-छोटी बचत ही आगे चलकर एक बड़ी बचत बनती है। बच्‍चों के लिए बैंक में बचत खाता यह समझ कर खुलवाइये कि वह एक बड़ा पिगी बॉक्‍स है जहां पर आपको सुरक्षित पैसे ब्‍याज के साथ मिलेंगे।

 

ऐसे कई सारे बैंक हैं जहां पर बच्‍चों के लिए बचत खाता खुलवाने का प्रवधान है तो आइये जाने ऐसे कौन-कौन से बैंक हैं जो बच्‍चों के लिए बेस्‍ट स्‍कीम दी जा रही है:

SBI-पहला कदम पहली उड़ान

SBI-पहला कदम पहली उड़ान

एसबीआई बैंक में बच्‍चों के लिए दो बचत खाते दिये जा रहे हैं एक पहला कदम और दूसरा पहली उड़ान।
पहला कदम
इस बचत खाते के लिए बच्‍चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए। यह एक ज्‍वाइंट अकाउंट होगा जिसमें बच्‍चा पहला अकाउंट होल्‍डर होगा और माता-पिता दूसरे अकाउंट होल्‍डर। इस बैंक अकाउंट में कोई भी ऐसी शर्त नहीं कि बैंक में कितना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए। इस बैंक खाते में भी मोबाइल बैंकिंग और चेक बुक की सुविधा प्रदान की जाएगी।

पहली उड़ान
इस स्‍कीम के अंतर्गत बच्‍चे की उम्र 15 साल से 18 साल तक होनी चाहिए। यह बचत खाता ज्‍वाइंट अकाउंट नहीं होगा इसमें सिर्फ जिसके नाम का खाता होगा उसी की हिस्‍सेदारी भी होगी। इसके अलावा बांकी सारी विशेषताएं पहला कदम बचत खाता के ही समान होगी।

 

HDFC बैंक
 

HDFC बैंक

बच्‍चों का बचत खाता
जिस किसी व्‍यक्ति के पास एचडीएफसी बैंक में अकाउंट है वह अपने बच्‍चे का सेविंग अकाउंट इस बैंक में खुलवा सकता है। इसके लिए बच्‍चे की उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें एक फायदा यह भी है कि आप अपने अकाउंट से बच्‍चे के अकाउंट में हर महीने पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 1 साल के लिए अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 1000 होना चाहिए तो वहीं उसके बाद अकाउंट को मेंटेन करने के लिए मिनिमम बैलेंस 5000 होना चाहिए।

इस बचत खाते की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें पढ़ाई के लिए 1 लाख का कवरेज मिलता है। तो वहीं अगर माता-पिता किसी की भी रोड एक्‍सीडेंट, रेल और एयर क्रैश में मृत्‍यु होती है तो बच्‍चे के भविष्‍य के लिए सुरक्षा प्रदान की जाती है।

बच्‍चे के लिए इंटरनेशनल एटीएम/डेबिट कार्ड 7 से 18 साल की उम्र में प्रदान किया जाएगा। वो भी बच्‍चे के परमिशन से। उस एटीएम से बच्‍चा एक बार में 2500 निकाल सकता है और 10 हजार तक खर्च कर सकता है।

जैसे ही बच्‍चे के अकाउंट में 35 हजार तक पैसे पहुंच जाते हैं वैसे ही 25 हजार अपने आप कट कर फिक्‍स डिपॉजिट में चला जाएगा 1 साल के लिए।

 

कोटक बैंक

कोटक बैंक

माय जूनियर अकाउंट
कोटक बैंक ही एकमात्र बैंक है जो कोटक जूनियर खाते में प्रतिवर्ष 6 प्रतिशत ब्‍याज की पेशकश करता है। इस बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर बच्‍चे के नाम से आईडी कार्ड भी प्रदान किया जाता है जिसमें कई सारे रिवार्डस, मूवी टिकट और बच्‍चों की कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट में शॉपिंग करने पर ऑफर मिलते हैं। बच्‍चों और अभिभावक के अनुरोध पर 10 साल की उम्र तक डेबिट कार्ड मिल सकता है। जिससे केवल 5 हजार पैसे निकाल सकते हैं।

ICICI बैंक

ICICI बैंक

यंग स्‍टार अकाउंट
यह बचत खाता भी बच्‍चे के जन्‍म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक खुलवाया जा सकता है। इसके लिए जरुरी है कि बच्‍चे के अभिभावक का भी बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में हो। अगर माता-पिता का पहले से अकाउंट नहीं है तो बच्‍चे और उनका अकाउंट उसी समय एक साथ खुल सकता है।

स्‍मार्ट स्‍टार अकाउंट
इस बचत खाते को खुलवाने के लिए बच्‍चे की आयु कम से कम 10 साल होनी चाहिए। इस बैंक खाते में हर महीने कम से कम 2500 रुपए मेंटेन करने की आवश्‍कता होती है। यह बचत खाता बच्‍चों में सेविंग करने की आदत डालने में सहायक है।

 

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक

भविष्‍य के सितारे बचत खाता
मेट्रो शहर में इस खाता धारक को अपने अकाउंट में मिनिमम 2500 रखना अनिवार्य है। यह बचत खाता भी 18 साल की उम्र तक खोला जा सकता है। आप अपने बच्‍चे के अकाउंट में अपने खाते से हर महीने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें हर महीने खाते को मेंटेन करने की आवश्‍कता नहीं है अगर फिक्‍स डिपॉजिट में 25 हजार तक डले हुए हैं तो।

सिटी बैंक

सिटी बैंक

जूनियर अकाउंट
इस बैंक में बच्‍चे का बचत खाता खुलवाने के लिए बच्‍चे की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए और ज्‍यादा से ज्‍यादा 18 साल। खाता खुलवाने के लिए दो लोगों का होना आवश्‍यक है एक बच्‍चा और दूसरे पैरेंट्स। साथ ही अभिभावक का अकाउंट सिटी बैंक में पहले से होना चाहिए। इस बैंक में बच्‍चे का खाता खुलवाने पर इंटरनेशनल लेवल का डेबिट कार्ड मिलेगा जिसे आप कहीं भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। किसी भी सिटी बैंक से पैसे निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप अपने खर्चों को नियंत्रित करना चाहते हैं तो पैसे न निकले ऐसी सेटिंग भी इस खाते में की जा सकती है।

IDBI बैंक

IDBI बैंक

पॉवर किड्स अकाउंट
इस खाते में कम से कम 500 तक बैलेंस होना आवश्‍यक है। अगर हर महीने अकाउंट में पैसे नहीं डालते हैं तो उसका कोई चार्ज नहीं लगेगा। चेक बुक, पास बुक और एटीएम फ्री में दिया जाएगा। हर महीने केवल 2 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं। अगर इस बैंक के अलावा किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो पहले पांच ट्रांजेक्‍शन में कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर बच्‍चा 10 से 18 साल का है तो वह अपना अकाउंट खुद भी संभाल सकता है।

HSBC

HSBC

प्रीमियम जूनियर अकाउंट
सबसे पहले बच्‍चे का खाता खुलवाने के लिए अभिभावक का खाता इस बैंक में खुला होना चाहिए। इस बचत खाते के लिए बच्‍चे को एचएसबीसी प्रीमियम प्‍लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाएगा। इसमें बच्‍चे की पढ़ाई के लिए कई सारे फायदे भी मिलेंगे।

इन बैंकों के अलावा यूनिटेड बैंक ऑफ इंडिया भी बच्‍चों के लिए सेविंग अकाउंट प्रदान करता है।

 

English summary

8 Best Kids Savings Account In India

Having kids savings account is like having a bigger piggy bank, where the money will be safe and can earn interest on the same.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X