For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI खाते में कितना न्‍यूनतम बैलेंस होना चाहिए? कितनी देनी होगी पेनाल्‍टी?

एसबीआई खाते के लिए कितनी राशि होनी चाहिए और अगर हम वह निर्धारित राशि नहीं जमा करते तो हमें कितना फाइन देना होगा ये सारी जानकारी एसबीआई अकाउंट होल्‍डर्स को मालूम होना अनिवार्य है।

|

जैसा कि हम सब जानते हैं कि 1 अप्रैल 2017 से स्‍टेट बैंक ने खाता धारकों को खाते में कुछ राशि का रखना अनिवार्य कर दिया है जिससे कई खाता धारक को परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। क्‍योंकि कुछ अभी भी ऐसे खाता धारक हैं जिन्‍हें यह नहीं पता है कि उन्‍हें आखिर कितनी राशि रखनी होगी और कितनी राशि वो निकाल सकते हैं। खाते के लिए कितनी राशि होनी चाहिए और अगर हम वह निर्धारित राशि नहीं जमा करते तो हमें कितना फाइन देना होगा ये सारी जानकारी एसबीआई अकाउंट होल्‍डर्स को मालूम होना अनिवार्य है।

 

मैब क्‍या है?

मैब क्‍या है?

मंथली एवरेज बैलेंस (MAB)को ही मैब कहा जाता है। एसबीआई के सभी उपभोक्‍ताओं को अपने अकाउंट में मैब का रखना अनिवार्य है जिसके चलते महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए उनके उकाउंट में 5 हजार न्‍यूनतम राशि महीने के 15 दिन में होनी चाहिए। हर महीने बचत बैंक खाता, सामान्‍य बचत बैंक खाता, जनधन खाता और व्‍यवसायिक वेतन खाता धारकों को न्‍यूनतम राशि बनाए रखना अनिवार्य है।

उपभोक्‍ता के रहवास के हिसाब से तय होगी राशि
 

उपभोक्‍ता के रहवास के हिसाब से तय होगी राशि

मैब की जरुरतों के हिसाब से एसबीआई उपभोक्‍ता के रहवास के हिसाब से उनके खाते की न्‍यूनतम राशि तय की जा रही है। जैसे कि अगर एसबीआई अकाउंट गांव क्षेत्र में है तो उसके लिए न्‍यूनतम राशि 1 हजार होगी, अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 2 हजार, शहरी क्षेत्रों के लिए यह न्‍यूनतम राशि बढ़कर 3 हजार हो जाती है, तो वहीं महानगरों में रहने वाले लोगों के लिए यह राशि 5 हजार है। ऐसा नहीं होने पर 20 रुपए से 100 रुपए तक सर्विस टैक्‍स देने होंगे ।

महानगरों के लिए पेनाल्‍टी

महानगरों के लिए पेनाल्‍टी

अगर 75% से अधिक बैलेंस है तो सौ रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेगा, अगर 50-75% है तो 75 रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेगा। तो वहीं 50% से कम बैलेंस आपके खाते हैं तो 50 रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेगा।

शहरी क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

शहरी क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

शहरी क्षेत्रों के उपभोक्‍ताओं के लिए पेनाल्‍टी कुछ इस प्रकार है अगर आपके खाते में न्‍यूनतम बैलेंस 75% से अधिक है तो 80 रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेंगे, अगर 50-75% है तो 60 रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेगा। तो वहीं 50% तक बैलेंस होने पर 40 रुपए के साथ सर्विस टैक्‍स लगेगा।

अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

75% से अधिक राशि होने पर 75 रुपए पेनाल्‍टी सर्विस टैक्‍स के साथ लगेगी, 50- 75% तक होने पर पेनाल्‍टी के तौर पर 50 रुपए सर्विस टैक्‍स के साथ भुगतान करना होगा। तो वहीं 50 रुपए तक होने पर पेनाल्‍टी 25 रुपए सर्विस टैक्‍स के साथ देनी होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेनाल्‍टी

अगर आपका बचत खाता ग्रामीण क्षेत्र में है और न्‍यूनतम राशि 75% से अधिक है तो पेनाल्‍टी 50 रुपए दी जाएगी, 50-75% तक होने पर 30 रुपए पेनाल्‍टी और 50% तक बैलेंस होने पर 20 रुपए तक की पेनाल्‍टी सर्विस टैक्‍स के साथ चुकानी होगी।

इन बैंको का एसबीआई में हुआ विलय

इन बैंको का एसबीआई में हुआ विलय

1 अप्रैल से स्‍टेट बैंक में कुछ बैंकों का विलय किया गया है जिसमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर (एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) तथा भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) प्रमुख हैं।

English summary

What Is The Minimum Balance Needed In SBI Account? How Much Is The Fine?

State Bank of India has started charging more from its millions of account holders, after the merger with associate banks for not maintaining a minimum balance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X