For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

उमंग एप: अब सरकारी कार्यालयों में नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

उमंग के जरिए केंद्रीय, राज्‍य और लोकल स्‍तर के सौ से अधिक सरकारी कार्यों को एक एप में शामिल करने का विचार किया जा रहा है। अब अगर आपको पासर्पोट के लिए अप्‍लाई करना है या फिर गैस का कनेक्‍शन लेना है

|

सभी सरकारी कामों को सरलता के साथ और एक स्‍थान से करने के लिए सरकार एक नए एप्‍प को लांच करने की योजना बना रही है जिसका नाम है उमंग। उमंग के जरिए केंद्रीय, राज्‍य और लोकल स्‍तर के सौ से अधिक सरकारी कार्यों को एक एप में शामिल करने का विचार किया जा रहा है। अब अगर आपको पासर्पोट के लिए अप्‍लाई करना है या फिर गैस का कनेक्‍शन लेना है तो यह जरुरी नहीं कि आप इन आफिसों में जाकर घंटो लाइन में खड़े रहें ।

 

घर बैठे आप एक साथ कई काम कर सकते हैं। ऐसा कहा गया है कि उमंग को मास्टर ऐप के रूप में माना जाएगा। हालांकि इस सेवा को तैयार करने की समय सीमा को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

उमंग

उमंग

उमंग एप को श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी किया जा रहा है जिसके जरिए आप अपने पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं। इस स्‍कीम के माध्‍यम से देश के 4 करोड़ से ज्‍यादा लोग लांभांवित होंगे। इस एप को लागू करने की बात श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने स्‍वयं कही है।

यहां पर मिलेगा फायदा
 

यहां पर मिलेगा फायदा

वैसे तो सौ से अधिक सरकारी कामों के लिए उमंग एप से कार्य किया जा सकता है लेकिन यहां पर हम आपको कुछ खास सर्विसेस के बारे में बता रहे हैं :

1 . राष्ट्रीय छात्रवृत्ति
2. हेल्‍थकेयर एप्‍लीकेशन्‍स
3. पासपोर्ट सेवा
4. महिला सुरक्षा
5. ई-पोस्‍ट
6. अपराध-आपराधिक ट्रैकिंग
7. नेटवर्क एण्‍ड सिस्‍टम्‍स
8. वाणिज्यिक कर
9. इनकम टैक्‍स
10. रेलवे

इस एप के माध्‍यम से 200 तक सेवाएं दी जाएंगी जिससे लोगों के सरकारी कार्यालयों के काम बहुत ही आसान हो जाएंगे ।

कौन- कौन उमंग एप की ले सकते हैं सहायता

कौन- कौन उमंग एप की ले सकते हैं सहायता

अगर आप इंडियन सिटिजन हैं और आप के पास स्‍मार्टफोन के साथ-साथ इंटरनेट सर्विस भी है तो अपने फोन में उमंग एप डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप इंग्लिश के अलावा सभी क्षेत्रीय भाषाओ में भी उपलब्‍ध होगा। इस एप के माध्‍यम से यूजर्स डिजिटल दस्‍तावेज और सर्टिफिकेट सरकारी कामों के लिए भेज सकते हैं और अपने अकांउट में सुरक्षित रख भी सकते हैं। सरकार ने लॉन्‍च किया उमंग एप, पैन और पासपोर्ट सब कुछ बनेगा यहां

English summary

UMANG: What Is This Master App For Govt Services?

The government is planning to implement, a new App for all government services called UMANG.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X