For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम आय वर्ग के लिए SBI का उन्नति क्रेडिट कार्ड, पढ़ें 10 बड़ी बातें

SBI ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक खुशखबरी दी है। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने उन चुनिंदा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देगी जिनके खाते में 25 हजार रुपए होंगे।

By Ashutosh
|

SBI ग्राहकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक खुशखबरी दी है। अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने उन चुनिंदा ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देगी जिनके खाते में 25 हजार रुपए होंगे। अगर आपने अब तक कभी क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है और तो आपको एसबीआई फ्री में क्रेडिट का ऑफर दे रही है। आपको बता दें कि ये क्रेडिट कार्ड आम क्रेडिट कार्ड्स से अलग होगा और इसकी तमाम खूबियां भी होंगी जो आपको बेहतर लाभ देगीं। एसबीआई ने इस कार्ड को उन्नति नाम दिया है।

 

लेन-देन में बनाएगा सक्षम

लेन-देन में बनाएगा सक्षम

एसबीआई कार्ड 'उन्नति' ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड से लेन-देन में सक्षम बनाएगा, जिनका पहले से कोई क्रेडिट इतिहास नहीं रहा है और वे पहली बार क्रेडिट कार्डस का इस्तेमाल करेंगे।

कैशलेश की तरफ बढ़ावा देने का प्रयास

कैशलेश की तरफ बढ़ावा देने का प्रयास

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे में एसबीआई कार्ड ने नकदी-रहित लेनदेन के दायरे में नए उपयोगकर्ता को शामिल करने के लिए उन्नति कार्ड पेश किया है।

20 हजार से से ज्यादा शाखाओं में मिलेगा उन्नति कार्ड
 

20 हजार से से ज्यादा शाखाओं में मिलेगा उन्नति कार्ड

एसबीआई कार्ड उन्नति देशभर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक नेटवर्क की 20,000 से ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक शाखाओं के माध्यम से उपलब्ध होगा।

चार साल तक जीरो फीस

चार साल तक जीरो फीस

डिजिटल भुगतान के लिए सुविधाओं के विस्तार और क्रेडिट कार्डस अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए एसबीआई कार्ड उन्नति को चार साल के लिए शून्य सालाना शुल्क (जीरो फीस) पर दिया जाएगा।

रिवार्ड  प्वाइंट्स और छूट के लाभ

रिवार्ड प्वाइंट्स और छूट के लाभ

कार्डधारक को इस कार्ड पर कई तरह के लाभ मिलेंगे, जिनमें भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर ईंधन अधिभार में छूट, प्रत्येक 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट और विशिष्ट रिवॉर्डस कैटलॉग से आकर्षक उपहारों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स भुनाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

आकर्षक कैशबैक

आकर्षक कैशबैक

उन्नति कार्डधारक अगर निश्चित सालाना खर्च की सीमा तक पहुंचते हैं तो उन्हें आकर्षक कैशबैक भी प्राप्त होगा, जो बचत बढ़ाएगा और ग्राहकों को नकदी-रहित भुगतान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वालों को लिए बेहतरीन मौका

पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने वालों को लिए बेहतरीन मौका

एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य के मुताबिक, एसबीआई कार्ड उन्नति एक अनूठी पेशकश है जो नए उपयोगकर्ताओं की क्रेडिट कार्ड संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा और खासतौर से उनके लिए उपयोगी होगा, जिनका कोई पिछला क्रेडिट इतिहास नहीं है।

देश में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में होगा विस्तार

देश में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में होगा विस्तार

वर्तमान में, क्रेडिट इतिहास के अभाव में देश में क्रेडिट कार्डों की पहुंच बढ़ाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। ऐसे में, यह कार्ड देश में क्रेडिट कार्ड की पहुंच में विस्तार करेगा और नए उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेडिट कार्ड इतिहास तैयार करने में भी सहायक होगा, जिससे उन्हें संगठित वित्तीय दायरे में लाया जा सकेगा।

सुरक्षित लेन-देन के प्रति एसबीआई सतर्क

सुरक्षित लेन-देन के प्रति एसबीआई सतर्क

एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय जसूजा के मुताबिक, एसबीआई कार्ड उन्नति की पेशकश जनधन खाताधारकों सहित भारत भर के सभी ग्राहकों को की जाएगी और आसान, सुरक्षित और नकदी-रहित लेनदेन की दिशा में एक कदम आगे रहने में उन्हें सक्षम बनाएगा। उन्हें संगठित वित्त के मुख्यधारा में लाने में भी मदद मिलेगी और भविष्य में उनके कर्ज की लागत को आसान बनाएगा।

हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहा है एसबीआई

हिस्सेदारी बढ़ाने पर विचार कर रहा है एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जून के अंत तक एसबीआई कार्ड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत करेगा। भट्टाचार्य ने कहा, अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिस्सेदारी (एसबीआई कार्ड में) बढ़ायी जाएगी। कुछ नियामकीय मुद्दे हैं जिन्हें सुलझा लिया जाएगा।

English summary

What Is SBI Unnati Card: All You Need To Know

The credit card will be offered to SBI customers who have a minimum account balance of Rs 25,000 in their accounts.
Story first published: Thursday, March 30, 2017, 15:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X