For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

EPF एप क्या है, M-epf एप से कैसे चेक करें PF बैलेंस?

पीएफ सदस्‍य, एम-ईपीएफ ऐप का इस्‍तेमाल अपने स्‍मार्टफोन से करते हुए अपना यूएएन अकाउंट को सक्रिय करने के लिए समक्ष हैं।

By Ashutosh
|

पिछले कुछ दिनों से EPFO की वेबसाइट डाउन है। साइट काम नहीं कर रही है और लोगों को उनके पीएफ के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। अब ऐसे में पीएफ के बारे में पता करने का का सिर्फ एक ही उपाय है। वह है EPFO का एप।

 

एप के जरिए पता करें बैलेंस

एप के जरिए पता करें बैलेंस

क्‍या आप अपने कर्मचारी भविष्‍य निधि खाते के बैलेंस को जानने के बारे में पूरी प्रक्रिया से अवगत हैं? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी एक ऐप के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको इस बारे में सही जानकारी प्राप्‍त हो जाएगी। आप इस ऐप का इस्‍तेमाल करते हुए पीएफ बैलेंस के सही राशि को आसानी से जान सकते हैं।

एप के माध्यम से UAN नंबर एक्टिवेट करें

एप के माध्यम से UAN नंबर एक्टिवेट करें

पीएफ सदस्‍य, एम-ईपीएफ ऐप का इस्‍तेमाल अपने स्‍मार्टफोन से करते हुए अपना यूएएन अकाउंट को सक्रिय करने के लिए समक्ष हैं। ईपीएफ सदस्‍य, इस ऐप के जरिए अपने खाते को भी एक्‍सेस कर सकते हैं और अन्‍य जानकारियों को भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें एप
 

कैसे डाउनलोड करें एप

इस ऐप को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से बिना खर्च किए हुए ही आसानी से कर सकते हैं। आप इसे मोबाइल या कम्‍प्‍यूटर पर आसानी से इंस्‍टॉल कर सकते हैं। इसके लिए इस लिंक का इस्‍तेमाल करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonegap.helloepfo

स्टेप-1

स्टेप-1

ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्‍टॉल करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक वेलकम स्‍क्रीन खुलकर आ जाएगी। इसमें आपको तीन विकल्‍प दिखेंगे।

बैलेंस/पासबुक

बैलेंस/पासबुक

यहां से आप पीएफ बैलेंस को देखने के लिए सेलेक्‍ट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पंजीकृत मोबाइल फोन नम्‍बर और यूएएन संख्‍या दर्ज करनी होगी।

एक्टिवेट यूएएन

एक्टिवेट यूएएन

इस विकल्‍प का चयन अगर आप करते हैं तो आप अपने पीएफ यूनीवर्सल एकाउंट संख्‍या को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलकर सामने आएगी जहां से आपको ऑफिस लिस्‍ट का चयन करना होगा और उसके बाद कुछ अहम जानकारियों को दर्ज करना है। बाद में आप इसे एक्टिव कर सकते हैं।

English summary

What Is EPF App? How To Use M-epf to view EPF Balance?

Are you worried about knowing your Employee provident fund account balance? This app will remove all your worries. You can know the exact amount of PF balance accumulated using this app.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X