For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या है एयरटेल पेमेंट बैंक, इसमें कैसे खोलें खाता ?

एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद देश में इस तरह का पहला बैंक राजस्थान में खुला है।

By Ashutosh
|

एयरटेल ने देश के पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है. केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद देश में इस तरह का पहला बैंक राजस्थान में खुला है। एयरटेल का यह बैंक बचत खातों पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा, जबकि ज्यादातर बैंक बचत खातों पर सिर्फ चार फीसदी और इक्का-दुक्का बैंक 6 फीसदी ब्याज देते हैं।

राजस्थान से हुई शुरूआत

राजस्थान से हुई शुरूआत

अखिल भारतीय स्तर पर जारी करने से पहले परीक्षण के रूप में एयरटेल ने राजस्थान में अपने भुगतान बैंक सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एयरटेल भुगतान बैंक भारतीय एयरटेल की सहायक कंपनी है। यह बैंक बचत खाते पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देगी।

10 हजार आउटलेट्स खोलने की योजना

10 हजार आउटलेट्स खोलने की योजना

इसके साथ ही एयरटेल देश का पहला भुगतान बैंक बन गया है, जो चालू हो चुका है। एयरटेल राजस्थान में अपने 10,000 खुदरा आउटलेट के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी। एयरटेल बैंक की योजना राजस्थान में अपने मर्चेट नेटवर्क को बढ़ाकर साल के अंत तक एक लाख करने की है, जो डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा।

क्या है पेमेंट बैंक

क्या है पेमेंट बैंक

पेमेंट बैंक सेविंग्स डिपोजिट स्वीकार करते हैं ताकि आप ट्रांजेक्शन में इनका इस्तेमाल कर सकें। ये बैंक लोन नहीं देते हैं, ये फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट भी नहीं खोलते हैं। इन बैंकों में जमा करने की अधिकतम सीमा एक लाख रुपये हैं। पेमेंट बैंक सरकारी बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं। ये मेनस्ट्रीम बैंक के अपने खाते में 25 फीसदी तक राशि जमा कर सकते हैं। इन बैंकों में रकम जमा करने पर ग्राहकों को अच्छे रिटर्न्स मिलने की उम्मीद है। ये बैंक तो वैसे वॉलेट जैसे होते हैं लेकिन डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी तमाम सुविधाएं भी देते हैं।

पेमेंट बैंक में कैसे खुलवाएं खाता

पेमेंट बैंक में कैसे खुलवाएं खाता

पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना बहुत आसान है। इस तरह के बैंक में कोई भी खाता खुलवा सकता है। साथ ही इसमें 1 लाख रुपए तक की निश्चित की गई राशि तक रकम जमा कर सकता है।

 पेमेंट बैंक खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

पेमेंट बैंक खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

पेमेंट बैंक में कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ मान्य है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो फिर आपको किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से भी पेमेंट बैंक का खाता खोला जा सकता है।

अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है?

अकाउंट खोलने के लिए एयरटेल का ग्राहक होना जरूरी है?

ऐसी कोई शर्त नहीं है कि आपको पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए एयरटेल का ग्राहक होना पड़ेगा। अगर आपके पास आपका आधार कार्ड है तो आप एयरटेल के मोबाइल ग्राहक नहीं होते हुए भी खाता खुलवा सकते हैं।

खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?

खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?

इसके लिए एयरटेल रिटेल आउटलेट खोले गए हैं जहां आप आधार कार्ड के साथ जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खोलने की प्रक्रिया 'पेपरलेस' है और मिनटों में यह काम हो जाता है। केवाईसी फॉर्म भी इलेक्ट्रॉनिकली भरा जाता है।

 क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी

क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी

शुरुआत में एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं देगी, लेकिन आप एयरटेल रिटेल आउटलेट पर कैश जमा कर और निकाल सकते हैं। ये आउटलेट एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे। चूंकि यह पेपरलेस बैंक है, ऐसे में आप एयरटेल मनी एप्प, यूएसएसडी या आईवीआर सिस्टम के जरिये मोबाइल फोन से बैलेंस जान सकते हैं.

पैसे ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है?

पैसे ट्रांसफर करने की क्या प्रक्रिया है?

एयरटेल मनी एप या यूएसएसडी के जरिये मोबाइल से *400# डायल करके मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर पर बैंक में पैसा भेजना निशुल्क होता है। वहीं कंपनी ने वादा किया है वो सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 7.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगी।

English summary

What Is Airtel Bank? How To Open An Account With Airtel Bank?

Airtel Bank will work similar to other commercial banks, while commercial banks in India can lend, payment banks cannot lend.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X