For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नहीं मिल रहा है JIO सिम तो अपनाए ये तरीका

By Ashutosh
|

अगर आपको रिलायंस जियो सिम नहीं मिल रहा है तो आपको निराश होने की कतई जरूरत नहीं है। हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे जिसके जरिए रिलायंस जियो की फ्री सर्विस का फायदा आप उठा सकते हैं। जियो सिम लॉन्च होने के बाद से ही सुर्खियों में है। वहीं रिलायंस स्टोर पर ये सिम मिलने से पहले ही बिक जा रहे हैं। ऐसे में हम आपकी मदद करेंगे और तरीका बातएंगे कि आप कैसे जियो की फ्री सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं।

 

MNP के जरिए पाएं सिम

MNP के जरिए पाएं सिम

अगर आपको जियो सिम का लाभ चाहिए तो सबसे पहले आपको अपना नंबर पोर्ट करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी की मदद से अपना यूजर बदलना होगा। इस प्रक्रिया में आपका नंबर वही रहेगा जबकि सर्विस प्रोवाइडर बदल जाएगा।

फॉलों करें ये स्टेप

फॉलों करें ये स्टेप

आपको मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए कुछ आसान स्टेप अपनाने होंगे। सबसे पहले आपको नंबर पोर्ट के लिए एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी । जिसमें आपको port <स्पेस> <मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर भेजना होगा। ऐसा करने के बाद आपको एक UPC कोड मिलेगा यह 15 दिनों के लिए वैध होता है इसके जरिए आप रिलायंस जियो की सर्विज पाने में सक्षम हो जाएगे।

वैरिफिकेशन के बाद सिम होगा एक्टिवेट
 

वैरिफिकेशन के बाद सिम होगा एक्टिवेट

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको वैरिफिकेशन के लिए रिलायंस मोबाइल स्टोर या रिलायंस वर्ल्ड में जाकर आपनी फोटो आईडी प्रूफ आदि देने होंगे। फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद रिलायंस जियो आपको एक सिम कार्ड देगा। यह सिमकार्ड आपके पुराने नंबर पर ही एक्टिवेट हो जाएगा जिसे आप 5-6 दिन बाद यूज कर सकते हैं।

जियो की सर्विस

जियो की सर्विस

रिलायंस जियो की यह सेवा पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि वर्तमान में भारत ब्रॉडबैंड की सेवा में दुनिया में 150वें स्थान पर है लेकिन रिलायंस जियो के लॉन्च हो जाने के बाद से भारत दुनिया की टॉप-10 4जी और ब्रॉड बैंड सेवा में स्थान बना लेगा।

जियो का बंपर ऑफर

जियो का बंपर ऑफर

रिलायंस जियो ने अपने लॉन्च पर तमाम ऐसे ऑफर दिए जो शायद ही किसी ने सोचे हों। फ्री रोमिंग, फ्री वॉयस कॉल और बहुत कम कीमत पर 4जी डाटा की सर्विस देने जैसी सुविधाएं शुरु की गई हैं। रिलायंस जियो की इस सेवा को वन इंडिया प्लान के तहत शुरु किया गया है। इस सेवा में किसी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा। अब तक सिर्फ बीएसएनएल ही पूरे देश में रोमिंग फ्री कनेक्शन दे रहा था।

English summary

Best Way To Get JIO sim

best way to get JIO free service that you port you currnt number in JIO.
Story first published: Monday, September 26, 2016, 17:44 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X