For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बचपन से करें बचत, बड़े होकर बने करोड़पति !

By Ashutosh
|

अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने का सबसे उत्तम और सुरक्षित तरीका यह है कई कि उन्हें जीवन के प्रारंभिक दिनों से ही धन प्रबंधन के बारे में सिखाया जाए। आप बच्चों का खाता खोलकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने से वे देखेंगे, सीखेंगे और जानेंगे कि उनका पैसा समय के साथ किस प्रकार सुरक्षित तरीके से बिना किसी खतरे के बढ़ रहा है।

बच्चों को बताएं बचत के फायदे

बच्चों को बताएं बचत के फायदे

बच्चों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट उनके लिए एक बड़े पिगी बैंक के समान है जहाँ पैसा सुरक्षित रहता है तथा उस पर ब्याज भी मिलता है। एक बार जब राशि निर्दिष्ट सीमा तक पहुँच जाती है तो उसका उपयोग अन्य निवेश करने के लिए किया जा सकता है। कई बैंक विभिन्न विकल्पों के साथ बच्चों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं। आइए बैंकों के द्वारा बच्चों के लिए सर्वोत्तम सेविंग अकाउंट के बारे में जानें।

स्मार्ट स्टार अकाउंट विथ स्मार्ट स्टार

स्मार्ट स्टार अकाउंट विथ स्मार्ट स्टार

10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अकाउंट खोल सकते हैं तथा स्वयं उसका उपयोग कर सकते हैं। इससे उनमें बचत की आदत और बुद्धिमानीपूर्वक खर्च करने की ज़िम्मेदारी आती है। यंग स्टार्स सेविंग अकाउंट में न्यूनतम औसत मासिक जमा राशि 2,500 होनी चाहिए।

SBI- पहली उड़ान

SBI- पहली उड़ान

भारतीय स्टेट बैंक ने बच्चों के लिए बचत योजना लांच की है। एसबीआई ने इस योजना को पहली उड़ान नाम दिया है। एसबीआई की इस योजना के तहत भी 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खाता खोलने की सुविधा दी जाएगी। लेकिन पहली उड़ान योजना के तहत वही बच्चे खाता खोल सकेंगे जिन्हें एक समान हस्ताक्षर करना आता होगा। इसके साथ ही एसबीआई में जीरो बैलैंस पर बचत खाता खोला जा सकता है।

HDFC बैंक - किड्स सेविंग अकाउंट

HDFC बैंक - किड्स सेविंग अकाउंट

एचडीएफ़सी बैंक में खाताधारक व्यक्ति किड्स एडवांटेज अकाउंट खोल सकते हैं। यदि आपका एचडीएफ़सी बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) है और आपके बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप किड्स एडवांटेज अकाउंट खोल सकते हैं।

प्रतिमाह आपके खाते से किड्स एडवांटेज खाते में कुछ राशि स्थानांतरित करने के लिए कोई अनिवार्य दिशा निर्देश नहीं हैं। न्यूनतम राशि 1000 रुपए और न्यूनतम अवधि 1 वर्ष होनी चाहिए। खाते में न्यूनतम 5000 रुपएकी राशि बनाये रखना आवश्यक है।

इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसमें 1,00,000 रुपए का शिक्षा बीमा कवर किया जाता है। किसी सड़क हादसे, रेल या हवाई यात्रा के दौरान यदि माता पिता/पालक की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहता है। इसमें बैंक एटीएम/ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है।

आपके बच्चे की आयु 7-18 वर्ष की होने के बाद आपकी अनुमति से आपके बच्चे के नाम पर यह कार्ड प्रदान किया जाता है। आपका बच्चा एटीएम से 2,500 रुपए निकल सकता है और प्रतिदिन 10,000 रुपए खर्च कर सकता है।

किड्स एडवांटेज अकाउंट में यदि जमा की हुई राशि 35,000 या उससे अधिक हो जाती है तो खाते में 25,000 के अलावा जो बची हुई राशि होती है वह अपने आप ही 1 वर्ष 1 दिन के लिए आपके बच्चे के नाम पर फिक्स डिपॉज़िट (सावधि जमा) में चली जाती है।

ICICI बैंक - यंग स्टार्स अकाउंट

ICICI बैंक - यंग स्टार्स अकाउंट

दिन से लेकर 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए आईसीआईसीआई यंग स्टार्स अकाउंट खोला जा सकता है। इसके लिए माता पिता या पालक का आईसीआईसीआई बैंक में खाता होना आवश्यक है। यदि माता पिता या पालक का खाता आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकाउंट नहीं है तो दोनों खाते (माता पिता का अकाउंट तथा यंग स्टार्स अकाउंट) एक साथ खोले जा सकते हैं।

IDBI बैंक - पावर किड्स अकाउंट

IDBI बैंक - पावर किड्स अकाउंट

आईडीबीआई बैंक के पावर किड्स अकाउंट में न्यूनतम जमा राशि 500 रुपए है तथा एक्यूबी के के नॉन मेंटेनेंस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता। एटीएम से पैसे निकलने की या बिक्री सीमा (पीओएस) 2,000 रुपए है। इसके अलावा अन्य बैंक जैसे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, करुर व्य्सय बैंक, सिटी बैंक और एचएसबीसी बैंक भी हैं।

एक्सिस बैंक - फ्यूचर स्टार्स सेविंग्स अकाउंट

एक्सिस बैंक - फ्यूचर स्टार्स सेविंग्स अकाउंट

फ्यूचर स्टार्स अकाउंट विशेष अकाउंट है जो केवल 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए ही है। बड़े शहरों में इसमें न्यूनतम जमा राशि 2,500 रुपए होना आवश्यक है। व्यक्ति मासिक/साप्ताहिक आधार पर अपने खाते में से अपने बच्चे के खाते में धन के स्थानांतरण के लिए स्वचालित धन हस्तांतरण की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप 25,000 रुपए का फिक्स्ड डिपॉज़िट (सावधि जमा) या 2000 रुपए का (एक वर्ष के लिए) रिकरिंग डिपॉज़िट (आवर्ती जमा) करते हैं तो आपको खाते में न्यूनतम जमा राशि का पालन करने की आवश्यकता नहीं होती।

निष्कर्ष

निष्कर्ष

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अगर बच्चों को कम उम्र से ही बचत के फायदे बताए जाएंगे उनके आगे के जीवन में पैसे को लेकर ज्यादा परेशानियां नहीं आएगीं। जरूरी बात ये है कि बच्चे पैसों की अहमियत समझें और उसे अपने जीवन में बनाए रखें। 18 वर्ष की आयु के बाद बच्चे अपनी बचत के पैसे से म्युचुअल फंड एसआईपी में भी निवेश कर सकते हैं जिसमें वह हर महीने करीब 900 रुपए का निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं।

English summary

Best Kids Savings Bank Accounts In India

There are plenty of banks which offer savings account for kids, with various options. Let us have a look at some of the best kids savings account offered by banks.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X