For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सुकन्या संवृद्धि योजना : पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर कैसे करें ?

By Ashutosh
|

नितिन तिवारी ने हाल ही में केंद्र सरकार की सुकन्या संवृद्धि योजना अपनी बेटी के लिए शुरु की है। ये योजना उन्होंने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुरू की है। अब उन्हें इस पोस्टऑफिस के जरिए इस योजना में पैसे जमा करने में परेशानी आ रही है।

नितिन तिवारी घर से दूर हैदराबाद में कार्यरत हैं। हाल ही में जब वह घर गए तो अपनी नवजात बेटी के लिए सुकन्या संवृद्धि योजना शुरु की। इसके लिए उन्होंने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क किया और ये योजना शुरू कर दी। अब उन्हें हर महीने इसमें निर्धारित रकम जमा करनी रहती है लेकिन वह घर से दूर होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं इसके लिए वह किसी अन्य खाते में रकम जमा करते हैं जिसके बाद पानेवाला व्यक्ति संबंधित पोस्ट ऑफिस में जाकर पैसे जमा करता है। दरअसल पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन रकम जमा करने की सुविधा नहीं होती है इसलिए नितिन तिवारी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस समस्या के बारे में जब नितिन ने अपने दोस्त यशपाल को बताया तो यशपाल ने बिना देर किए नितिन को सुझाव दिया कि वह इस योजना को पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर कर सकता है और इसमें बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी। यशपाल की सलाह मानकर नितिन ने वैसा ही किया और अब वह हर महीने के सरदर्द से मुक्त हैं साथ ही अपनी बेटी के भविष्य को लेकर निश्चिंत भी हैं।

तो अगर आपको भी पोस्ट ऑफिस से इस योजना को बैंक में ट्रांसफर करना है तो उसके लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करें-

पोस्ट ऑफिस से लें पूरी जानकारी

पोस्ट ऑफिस से लें पूरी जानकारी

जिस व्यक्ति ने अपनी बेटी के लिए सुकन्या संवृद्धि योजना ली है उन्हें खुद ही पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा और वैरीफिकेशन के लिए अपने साथ सुकन्या संवृद्धि योजना की पासबुक, एक पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र ले जाना होगा।

प्रमाणों का सत्यापन

प्रमाणों का सत्यापन

इसके बाद पोस्ट ऑफिस में संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दिए गए प्रमाणों की जांच करेंगे। इस जांच में कुछ दिन का वक्त लग सकता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपके द्वारा दिए गए प्रमाणों को सत्यापित करता है जिसके बाद आप खाता दूसरे बैंक में ले जाने के लिए योग्य हो जाते हैं।

बैक से मांगे पूरी जानकारी

बैक से मांगे पूरी जानकारी

अब आपको जिस बैंक में योजना को ट्रांसफर कराना है वहां से इस योजना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें। इसके बाद खाता खोलने का का फॉर्म भरकर जमा कर दें।

सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें

सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें

जो भी दस्तावेज पोस्ट ऑफिस से आपको दिए गए हैं और जितने दस्तावेज बैंक ने जरूरी बताएं है उन सभी दस्तावेजों की कॉपी बैंक में जमा करें और वास्तविक दस्तावेज अपने पास ही रखें। इसके बाद बैंक सुकन्या संवृद्धि का खाता खोल देगा। इसके लिए एक नई पासबुक भी जारी करेगा इस पासबुक में पहले की धनराशि का भी विवरण रहेगा।

सुकन्या संवृद्धि योजना के लाभ

सुकन्या संवृद्धि योजना के लाभ

इस योजना का लक्ष्य माता-पिता को प्रोत्साहित करना कि वह अपनी बेटी के लिए एक सुंदर, स्वस्थ और शिक्षित भविष्य तैयार करने के लिए कुछ जरूरी बचत करें।

हाल ही में हुए कुछ बदलाव

हाल ही में हुए कुछ बदलाव

सरकार ने हाल ही में इस योजना में कुछ बदलाव किए हैं। सुकन्या संवृद्धि खाता पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए खोला जा सकता है। जिन लोगों ने ये खाता खोल लिया या फिर खोलने वाले हैं उन्हे कुछ नए नियमों को जरूर जान लेना चाहिए।

अधिकतम दो खाते

अधिकतम दो खाते

इस खाते में एक और नियम है कि अगर आपकी तीन लड़कियां हैं तो आप सिर्फ दो का ही खाता खुलवा सकते हैं। तीसरी लड़की का खाता आप इस योजना के तहत नहीं खोल सकते हैं।

प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉल

प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉल

यह खाता लंबे समय के लिए है और अगर आप इस खाते की अवधि के बीच में पैसा निकालने की सोच रहें हैं तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। आप पैसा तब ही निकाल सकते हैं अगर किसी दुखद कारणवश आपकी बच्ची की मृत्यु हो जाती है।

निवेश नुकसानदेह नहीं

निवेश नुकसानदेह नहीं

कुल मिलाकर इस योजना में निवेश करना नुकसानदेह नहीं है, आपको सामान्य रिटर्न्स मिलते रहेंगे। यह योजना लिक्विडटी को ले कर इतनी फ्लेक्सबल नहीं है। हालांकि, सरकार इस योजना पर नज़र रख रही है ताकि भविष्य में इसमें जरुरत के मुताबिक बदलाव किये जा सके।

English summary

how transfer sukanya samriddhi account from post office to bank

Individuals who have opened Sukanya Samriddhi Account for their girl child in a post office, may find a few difficulties, Simple procedure to follow to transfer Sukanya Samriddhi Account.
Story first published: Saturday, August 27, 2016, 15:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X