For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GST से आम जनता को मिलेंगे ये 7 फायदे

By Ashutosh
|

जीएसटी बिल लोकसभा में सर्वसम्मति में पारित हो चुका है। इससे पहले जीएसटी को लेकर तमाम खींच-तान हुई थी। जीएसटी को 21वीं सदी की कर प्रणाली माना जाता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है यह कर प्रणाली भारत में आजादी के बाद सबसे बड़ी कर सुधार प्रणाली है। जीएसटी पर आपने तमाम बातें सुनी होंगी, पढ़ी होंगी फिर भी मन में एक सवाल रह गया होगा कि आखिर जीएसटी से आम आदमी को क्या फायदा है ?

क्या है जीएसटी

क्या है जीएसटी

जीएसटी टैक्स की दर 18 प्रतिशत रखी गई है। इससे जनता को ही लाभ होगा। इस टैक्स प्रणाली के लागू होने से वैट और एक्साइज दोनो हट जाएगें और जनता को सीधे तौर पर बस 18 प्रतिशत का टैक्स चुकाना होगा। जीएसटी से आम आदमी को क्या फायदा है इसके बारे में हम आपको विस्तार से आगे की स्लाइड्स में बता रहे हैं-

घटेंगे दाम

घटेंगे दाम

एक देश, एक टैक्स सिस्टम के तहत केंद्र सरकार ने लोकसभा में जीएसटी बिल पास किया है। जीएसटी से FMCG अर्थात फास्ट मूविंग कस्टमर गुड्स की कंपनियां जैसे हिंदुस्तान युनीलीवर, गोदरेज जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स के दाम में कमी आ सकती है। अगर ये कंपनियां ग्राहकों तक जीएसटी का लाभ पहुंचाती हैं तो रोजमर्रा के सामान जैसे साबुन, टूथपेस्ट के दामों में कमी आ सकती है।

कार की हसरत होगी पूरी

कार की हसरत होगी पूरी

जीएसटी लागू होने के बाद से छोटी कारों के दाम में कमी आ सकती है। जीएसटी लागू होने से 24 प्रतिशत की बजाय 18 प्रतिशत ही टैक्स देना होगा। 6 प्रतिशत टैक्स की छूट से ग्राहक बचत का फायदा उठा सकते हैं।
जानकारों को उम्मीद है कि जीएसटी लागू होने से दाम में कमी आएगी।

मूवी-मस्ती और सेविंग

मूवी-मस्ती और सेविंग

हाल के दौर में मनोरंजन कर बहुत ज्यादा हैं। ऐसा इसलिए है कि मल्टीप्लेक्स टिकट के दाम ज्यादा होते हैं जिससे मनोरंजन कर भी बढ़ जाता है। अगर जीएसटी 18 प्रतिशत टैक्स दर के साथ पास हो गया तो मनोरंजन कर में गिरावट आएगी और टिकट के दाम भी कम हो जाएगें। हां ये अलग बात है कि मल्टीप्लेक्स कंपनी अगर टिकट के दाम बढ़ा देती हैं तो ग्राहकों को शायद ही कोई फायदा मिले।

सस्ता होगा पेंट

सस्ता होगा पेंट

पेंट के कारोबार में तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। जीएसटी लागू होने के बाद पेंट के दामों में कमी आ सकती है। पेंट के उत्पादन से लेकर बिक्री तक और अलग राज्यों के अलग टैक्स से छुटकारा मिलेगा। अब सभी कर जीएसटी में समाहित हो जाएगे जिससे पेंट के दाम घट जाएंगे।

सस्ती होंगे अन्य सामान

सस्ती होंगे अन्य सामान

जीएसटी लागू होने से कई वस्तुओं के दाम गिर जाएंगे। मसलन बिजली के तार, लकड़ी आदि के दामों में पहले से कमी आएगी। संगठित क्षेत्र की कंपनियों को इससे लाभ मिलेगा जिससे वह अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम कर सकती हैं।

नए रोजगार

नए रोजगार

जीएसटी लागू होने से जीडीपी में करीब 2 फीसदी की तेजी आएगी जिससे देश में रोजगार बढ़ने की उम्मीद है।

भ्रष्टाचार पर लगाम

भ्रष्टाचार पर लगाम

जीएसटी लागू होने से तमाम छोटे-बड़े टैक्स एक साथ समाहित हो जाएंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। ये टैक्स सुधार आम आदमी के लिए बड़े बदलाव जैसे होगा।

Read more about: जीएसटी gst
English summary

7 Ways The Common Man Will Benefit From GST

GST will make way for a single tax, doing away with the several taxes that are applicable today from the time a product is manufactured until it is sold.
Story first published: Friday, August 26, 2016, 13:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X