For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वेतनभोगी लोगों के लिए 6 उत्‍तम निवेश योजनाएं

By Ajay Mohan
|

के आधुनिक समय में बहुत ही कम आयु से युवा काम करने लग जाते हैं और अपने खर्चे उठाने की कोशिश करते हैं। कॉल सेंटर्स या किसी मॉल सेन्‍टर में छोटी-मोटी नौकरी से टीनएजर्स का खर्चा निकल जाता है। ऐसे में हम कम उम्र के कमाऊ युवाओं के लिए कुछ वित्‍तीय योजनाओं के बारे में बताएंगे।

वेतनभोगी लोगों के लिए 6 उत्‍तम निवेश योजनाएं

इन वित्‍तीय योजनाओं को लेकर युवा काफी बचत कर सकते हैं और अपने भविष्‍य को बेहतर बना सकते हैं। लेकिन इन योजनाओं में निवेश करने से पहले व्‍यक्ति को अपनी समस्‍त जानकारियों को एकत्रित करना होगा, कुल आय, महीने में होने वाला कुल व्‍यय आदि को ध्‍यान में रखकर निवेश करना ही फायदेमंद होगा।

इन छोटे-छोटे निवेश से बड़े खर्चे; जैसे- बाइक लेना, फीस भरना आदि भी किया जा सकता है जिससे पैरेंटस को भी काफी हेल्‍प मिल जाती है।

युवाओं के लिए 6 निवेश योजनाओं सम्‍बंधी टिप्‍स:

1. इमरजेंसी फंड

छोटी-छोटी बचत करके इमरजेंसी फंड इक्‍ट्ठा कर लें। यह बुरे वक्‍त में या अचानक से जरूरत पड़ जाने के काम में आता है।

2. स्‍वास्‍थ्‍य कवर

युवाओं को हेल्‍थ कवर करवा लेना चाहिए। अगर संभव हो तो परिवार में सभी लोगों का हेल्‍थ कवर होना चाहिए। इसके लिए कई अच्‍छी पॉलिसी हैं।

3. इक्विटी म्युचुअल फंड

यह समझदारी भरा निवेश होता है, लेकिन इसमें फायदा भी काफी होता है। बेहतर रिटर्न और लाभ पाने के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है।

4. स्‍टॉक्‍स

इक्विटी और स्‍टॉक्‍स की सही जानकारी प्राप्‍त करने के बाद, युवा इसमें निवेश कर सकते हैं। कई बार यह जोखिम भरा भी हो सकता है लेकिन अगर सोच-समझ और प्‍लानिंग के हिसाब से निवेश करें तो फायदा भी काफी अच्‍छा होता है।

5. टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स

टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स, युवाओं को कर बचत करने में मदद करता है और निवेश भी हो जाता है। पीपीएफ, ईएलएसएस आदि में कर बचत करने का विकल्‍प होता है।

6. एसआईपी

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एक बहुत अच्‍छा प्‍लान है और इसकी मदद से काफी बचत भी की जा सकती है। हर महीने थोड़ी बचत से इस प्‍लान को लेकर भविष्‍य सुधारा जा सकता है। बस इस योजना में धन को इक्विटी या डेब्‍ट में म्‍यूचुयल फंड के माध्‍यम से रखा जाता है।

English summary

6 Best Investment Plans For Salaried Individuals

There are other set of youngsters who plan their finances well in advance as they understand the power of compounding.
Story first published: Monday, June 6, 2016, 14:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X