For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम: कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच?

By Ajay Mohan
|

भारत सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत विदेशों से सोने का आयात कम करना चाहती है। घरों में और संस्थानों में जो सोना यूं ही पड़ा है, उसकी तरलता बनाना चाहती है। सरकार ने गोल्ड़ मोबेलाइजेशन स्कीम का एक ड्राफ्ट तैयार किया है।

 
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम: कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच?

इस योजना के तहत ज्वेलरी उद्योगों को बैंक द्वारा सोना उपलब्ध कराना है, ताकि आयात बिल कम किया जा सके और देश में ही पड़े सोने का उपयोग हो सके। हाल ही में सरकार ने गोल्ड डिपाजिट पर ब्याज देने का प्रावधान रखा है जो आयकर और केपिटल गेन टेक्स से मुक्त होगा।

 

इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए एक वृहद इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है ताकि सोने के रख-रखाव की सुविधा सुनिश्चित की जा सके। अत: इस समय कुछ चुने हुए शहरों में ही इस स्कीम की सुविधा दी जा रही है।

1. शुद्धता जांच केन्द्र

इस समय देश में सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए 350 होलमार्क सेन्टर काम कर रहे हैं, जो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेन्डर्ड (बीआर्इएस) द्वारा प्रमाणित है। ये होलमार्क सेन्टर सोने की शुद्धता की जांच के केन्द्र है। सभी टेस्टिंग उपकरणों से युक्त हैं और ये बहुत कम समय में सोने की प्रमाणितकता का प्रमाण प़ दे देते हैं।

2.प्रारम्भिक जांच

सोने की शुद्धता जांच केन्द्र में एस आर एफ मशीन द्वारा सोने की शुद्धता की जांच की जाती है, जो यह दर्शाती है कि अनुमानित सोना कितना है। इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने के पहले केवार्इसी से संबंधित विवरण देना रहता है।

3. आग से घलाना

ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सोने पिघला दिया जाता है। ज्वेलरी का सही तोल धूल और अन्य अशुद्धता को दूर करने पर आ जाता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए ये केन्द्र गेलरी उपलब्ध कराते हैं, जहां खड़े रह कर ग्राहक सम्पूर्ण प्रक्रिया को देख सकते हैं।

4. सोने की शुद्धता प्रमाण प़त्र मिलने के बाद सोने को जमा कराना

सोने की शुद्धता की जांच प्रक्रिया के बाद यह ग्राहक पर निर्भर करता है कि वह सोने को जमा कराये या नहीं। यदि वह नहीं कराना चाहता है तो सोने की शुद्धता की जांच प्रक्रिया की जो न्यूनतम फिस होगी वह जमा करानी होगी। यदि वह सोना जमा करान चाहता है तो उसे जमा कराये गये सोने के संबंध में एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा, जिसमें सोने की मात्रा और शुद्धता का उल्लेख होगा।

5. सोना जमा कराने की शर्तों से ग्राहकों को प्रोत्सहित करना

एक ग्राहक न्यूनतम तीस ग्राम सोना जमा करा सकता है। अत: उसे इसकी शर्तो की जानकारी दे कर प्रोत्साहित किया जा सकता है।

Read more about: gold गोल्ड
English summary

What Is The Procedure To Test Purity Of Gold?

The government has drafted a guidelines for the scheme called as Gold Monetisation scheme. Lets chek how to check purity of gold.
Story first published: Friday, November 13, 2015, 12:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?