For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नया बिजनेस शुरू करने के महत्वपूर्ण टिप्स- भाग 1

By Ajay Mohan
|

कोई नया बिजनेस शुरु करना जितना बोलने में आसान है करने में उतना ही मुश्किल। खासकर उनके लिए जिनका इस क्षेत्र में अनुभव बहुत कम या न के बराबर है, क्योंकि ऐसी स्थिति में व्यक्ति कई जरूरी बातों से अनभिज्ञ रहता है।

नया बिजनेस शुरू करने के महत्वपूर्ण टिप्स- भाग 1

ऐसा नहीं कि अगर अनुभव नहीं हैं तो आपका काम सफल नहीं हो सकता है, बस जरूरत हैं तो इस बात को समझने की कि आपको करना क्या है, जब तक इस बात की योजना नहीं बनाते हैं तब तक आपको परेशानियाँ झेलने पड़ सकती है। आइये बताते हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स जो कोई नया काम शुरु करते समय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

कैसे बनाएं बिजनेस की योजना?

एक बार जब उद्यमी काम शुरु करने का फैसला ले लेता है, उसके बाद जरूरत होती है एक बहुत ही स्पष्ट बिजनेस की योजना की। जिस कंपनी की स्थापना आप करने जा रहे हैं उसके लिए अगर व्यवस्थित रूप से लिखित विवरण तैयार कर लिया जाए तो यह बेहतर रहता है। यह निवेशकों और उधारकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण बन जाता है जो कि निवेश करने से पहले एक बार कंपनी की रणनीति से परिचित होना चाहते हैं।

अगर आपका व्यवसाय स्व वित्तपोषित है तो कम्पनी के मालिक के लिए यह बेहतर होगा कि वो उचित वित्तिय अनुमान निर्मित करे और प्रासंगिक व्यापार रणनीतियों के साथ उभर कर सामने आए।

विपणन की योजना व्यापार की योजना का एक अभिन्न हिस्सा है जैसा कि यह विपणन रणनीतियों में शामिल है जो कि सेवाओं और उत्पाद के प्रचार और प्रोत्साहन के लिए अपनाई जाने वाली हैं। व्यवसाय योजना में लक्ष्य भी शामिल है जिसे अपने प्रदर्शन से प्राप्त करना होता है। इससे संस्था को चलाने के लिए आवश्यक पूंजी के लिए संकेत भी मिलते हैं।

English summary

Tips for Starting a New Business

Those who have little to no experience in business, could face problems in starting new business. Here are the tips to start new venture.
Story first published: Monday, November 23, 2015, 22:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?