For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के ऑनलाइन तरीके

By Ajay Mohan
|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कॉलेज के मैदान भारी हंगामे के बाद गर्जना करते हुए यह नारा दिया कि हम सब्सिडी छोड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने आग्रह किया कि वे लोग जो सब्सिडी छोड़ सकते हैं वे अवश्य छोड़ें।

एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के ऑनलाइन तरीके

प्रधानमंत्री ने कहा कि "उन लाखों माताओं के बारे में सोचें जो चूल्हा जलने के लिए लकड़ी का उपयोग करती हैं और जिनकी सांस के साथ धुंआ अंदर जाता है। आइए इन माताओं को हम थोड़ी मदद करें ताकि उन्हें गैस कनेक्शन मिल सके तथा वे एक स्वस्थ जीवन जी सकें।"

एलपीजी की सब्सिडी छोड़ना बहुत आसान है। हालाँकि बहुत लोग यह नहीं जानते कि इसे कैसे करना है। यहाँ हम आपको कई तरीके बता रहे हैं जिनसे आप एलपीजी की सब्सिडी छोड़ सकते हैं। एक बार सब्सिडी छोड़ने पर आपको प्रति सिलेंडर रूपये 648.50 देने होंगे। आज की तारीख में सब्सिडी की राशि रूपये 220.47 है।

ऑनलाइन सब्सिडी छोड़ने के 5 तरीके:

1. उपभोक्ता निम्नलिखित साइट्स पर लॉग ऑन कर सकते हैं:
mylpg.in
giveitup.in
ebharatgas.com
indane.co.in
hpgas.com

2. इन साइट्स पर एक बार लॉग ऑन करने के बाद उपभोक्ता को अपने खाते के विवरण को रजिस्टर करना होता है। इसके लिए वह उपभोक्ता क्रमांक या गैस पासबुक पर लिखे हुए 17 अंकों के नंबर का उपयोग कर सकता है।

3. एक बार लॉग इन विवरण भर जाने पर आपको "क्लिक टू गिव अप एलपीजी सब्सिडी ऑनलाइन" टैब पर क्लिक करना है।

4. कुछ साइट्स में आपको "मायपहल" पर क्लिक करना होगा जिससे आप सब्सिडी छोड़ने वाली लिंक पर पहुँच जायेंगे।

5. एक बार जब आप सब्सिडी पेज पर पहुँच जाते हैं तो आप केवल एक क्लिक दूर हैं। इसके बाद आपके पास विकल्प होता है कि आपका नाम सूची में दिखाई दे अथवा नहीं। यह आपकी इच्छा पर निर्भर है।

4 चरणों में एसएमएस के द्वारा सब्सिडी कैसे छोड़ें:

वे लोग जो ऑनलाइन नहीं करना चाहते वे एलपीजी कनेक्शन की सब्सिडी मैसेज भेजकर भी छोड़ सकते हैं।

1. भारत गैस, इंडेन और एच.पी. गैस के उपभोक्ता अपनी सब्सिडी छोड़ने के लिए निम्नलिखित मैसेज भेजें:
भारत गैस उपभोक्ता: 7738299899 इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे।
एचपी गैस उपभोक्ता: 9766899899 इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे।
इंडेन उपभोक्ता के लिए: 8130792899 इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे।
2. उपभोक्ताओं को ये मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से भेजने होंगे।

3. आईओसी बेंगलुरु के लिए स्टार वितरक बीवीएस एंटरप्राइज ने बताया कि यह एक अपेक्षाकृत आसान विकल्प है।

4. हालाँकि उपभोक्ताओं को अपनी सब्सिडी छोड़ने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।

मोबाईल एप के माध्यम से सब्सिडी छोड़ना: उपभोक्ता मोबाईल पर एप डाउनलोड करके भी उपभोक्ता अपनी सब्सिडी छोड़ सकते हैं। हालाँकि यह एप गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है। एक बार एप डाउनलोड हो जाने के बाद उपभोक्ता अपना मोबाईल नंबर डालकर प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

एचपी गैस के लिए लिंक: ‎HP Gas (एचपी गैस)
इंडेन गैस के लिए लिंक: Indane (इंडेन)
भारत गैस के लिए लिंक: Bharat Gas (भारत गैस)

एजेंसी में सब्सिडी छोड़ना: एलपीजी के डीजीएम अभिजीत डे ने वनइंडिया को बताया कि वे लोग उपरोक्त विकल्पों में से किसी का भी उपयोग नहीं करना चाहते वे एजेंसी में जाकर फॉर्म भरकर सब्सिडी दे सकते हैं।

यह फॉर्म किसी भी वितरक के पास उपलब्ध है तथा उपभोक्ता को केवल अपना उपभोक्ता क्रमांक और हस्ताक्षर देने होंगे। बाकी आगे के काम वितरक करेंगे। डे ने यह भी बताया कि वे लोग एजेंसी नहीं जाना चाहते वे अपना उपभोक्ता क्रमांक गैस डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को देकर उससे फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

पास दे देगा। डे ने यह भी बताया कि यदि किसी को कोई संदेह है तो वह व्यक्ति टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जायेंगे।

Read more about: बैंक
English summary

5 steps to give up subsidy online:

Giving up an LPG subsidy is extremely easy. However, many are unaware of the procedure. Here we explain the various ways in which we can give up an LPG subsidy.
Story first published: Friday, November 6, 2015, 16:52 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X