For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टैक्स फ्री बॉन्ड में निवेश के लिए सरल प्रक्रिया

By Ajay Mohan
|

पिछले कई सालों से, भारत में बहुत सी सरकारी स्‍वामित्‍व वाली कम्‍पनियों ने कर मुक्त बांड के माध्यम से धन जुटाने के लिए पहल की है। वर्ष 2014 तक कोई भी बांड, कर मुक्‍त नहीं हुआ करता था, लेकिन इसी वर्ष से ऐसी योजनाएं आने शुरू हो गई।

 
टैक्स फ्री बॉन्ड में निवेश के लिए सरल प्रक्रिया

कर मुक्‍त बांड देने वाली कुछेक सूचीबद्ध कम्‍पनियां निम्‍न हैं:

 

1) भारतीय रेल वित्त निगम
2) भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
3) हुडको टैक्स फ्री बांड
4) भारत का ग्रामीण विद्युतीकरण निगम
5) पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन

इनके अलावा, कई और भी सरकारी कम्‍पनियां हैं जो कर मुक्‍त बांड को भारत में उतारती हैं।

भारत में ये कर मुक्त बांड क्या हैं?

कर मुक्‍त बांड का अर्थ होता है कि इन बांड पर मिलने वाला ब्‍याज, कर मुक्‍त होता है। वैसे यदि आप किसी भी प्रकार का वित्‍तीय निवेश करते हैं या बैंक में धनराशि जमा करते हैं, सभी पर कर लगता है, कुछ भी कर मुक्‍त नहीं होता है, लेकिन ये बांड इस नियम से मुक्‍त होते हैं। अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई पर मिलने वाले ब्‍याज को सरकार की झोली में डालने से बचना चाहते हैं तो बांड में निवेश करना अच्‍छा विकल्‍प है।

भारत में किस प्रकार इन कर मुक्‍त बांड को खरीदें?

भारत में ये कर मुक्‍त बांड, बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होते हैं। आप इन्‍हे बाजार से एनसीडी और शेयर की तरह ही खरीद सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्‍य विस्‍तृत जानकारी के लिए क्लिक करें: www.nseindia.com उदाहरण- अगर आपको किसी विशेष कम्‍पनी के बारे में जानना है जो कि सूचीबद्ध है जो उसी के ऊपर क्लिक कर दें। आपके सामने समस्‍त जानकारी आ जाएगी।

प्रतिभूति जानकारी पर क्लिक करें और आपको निम्‍न प्रकार पूरा विवरण मिल जाएगा:

1) सीरीज
2) ब्‍याज दर
3) अंकित मूल्‍य
4) अगली ब्‍याज भुगतान तिथि
5) जारी करने की तिथि
6) समाप्ति की तिथि
7) क्रेडिट रेटिंग

आप इस साइट के जरिए, बांड की बाजार में वर्तमान स्थिति और दामों को भी देख सकते हैं। बांड आपके लिए उस स्थिति में अच्‍छा विकल्‍प हैं जब आप अपनी जमा-पूंजी को अपने भविष्‍य के लिए बिना कर दिए बचाए रखना चाहते हैं। क्‍योंकि साधारण बांड पर आपको 10 से 20 प्रतिशत का कर देना पड़ता है, जिससे आपकी बचत न के बराबर ही हो पाती है। पूरी जानकारी करने के बाद और अच्‍छी तरह से बांड के बारे में पढ़ने के बाद, कर मुक्‍त बांड में निवेश करना समझदारी भरा काम है।

English summary

Approach To Buying Listed Tax Free Bonds In India

Read about the companies that have listed their tax free bonds. How to get it?
Story first published: Thursday, October 8, 2015, 14:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?