For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे डाउनलोड करें फार्म 26 AS या टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट?

By Ajay Mohan
|

आईटी रिटर्न भरने के बाद आपके पास आयकर विभाग से एक मैसेज आता है, जिसमें रीफंड का विवरण दिया गया होता है। या फिर अगर आपने टीडीएस या टीसीएस के लिये अप्लाई किया है, तो उसका स्टेटमेंट आयकर विभाग आपको देता है। उस स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिये आपको आयकर विभाग के चक्कर नहीं काटने होते हैं। आप आयकर की वेबसाइट पर ही स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें फार्म 26 AS या टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट?

फॉर्म 26AS वह रिपोर्ट होती है, जिसमें आप टीडीएस और टीसीएस का पूरा विवरण दिखाता है। वहीं यह फॉर्म रिटर्न भरते वक्त आपको आपकी साल भर की आय के बारे में बताता है।

टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट को देखने के तीन तरीके होते हैं। पहला आप नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आयकर विभाग से कितना पैसा क्रेडिट हुआ। या फिर आप टीआरएसीईएस की वेबसाइट पर लॉग इन करके देख सकते हैं। वहां पर आप टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट (फॉर्म 25एएस) देख सकते हैं। लेकिन हां साइट में आपका पैन नंबर जरूर होना चाहिये।

कैसे डाउनलोड करें फॉर्म 24एएस

1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर जायें
2. अपना यूज़र आईडी पासवर्ड डालें
3. होमपेज पर "My Account" में जायें
4. "view tax credit statement(FormAS26)" सेलेक्ट करें
5. क्लिक करते ही आप NSDL की साइट पर आ जायेंगे।
6. उसमें सबसे नीचे लिखा होगा "View Form 26AS " उस पर क्ल‍िक करें।
7. अब आप अपना असेसमेंट का वर्ष चुनें और जिस फॉर्मेट में चाहिये वो फॉर्मेट चुनें।
8. पीडीएफ या टैक्स्ट जिसमें चाहिये उसे चुनें
9. डाउनलोड या व्यू पर क्ल‍िक करें

फाइल खोलने के वक्त सिस्टम आपसे पासवर्ड पूछेगा, आपकी डेट ऑफ बर्थ ही पासवर्ड है।

यदि आपको अपने स्टेटमेंट में कोई गड़बड़ी दिखाई देती है तो आप आयकर विभाग में श‍िकायत दर्ज करा सकते हैं।

English summary

How To Download Form 26AS/Tax Credit Statement Online?

Form 26AS enables individuals to view all financial transactions involving TDS and TCS during the financial year. Check how to access this.
Story first published: Wednesday, September 2, 2015, 17:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?