For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे पहचानें- 500, 1000 का नया नोट असली है या नकली?

By Ajay Mohan
|

भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2015 में 500 और 1000 के नोटों में थोड़े से परिवर्तन किये हैं। अगर आपके हाथ में एक हजार का नया नोट आये, तो उसे नकली समझ कर वापस मत कर दीजियेगा। और हां नकली नोट आपकी जेब में नहीं जाये, इसके लिये भी आपको सतर्क रहना होगा।

यहां हम बताने जा रहे हैं तीन तरीके, जिससे आप 500 और 1000 रुपए के नोट को पहचान सकेंगे कि वह असली है या नकली। सबसे पहले हम आपको बता दें कि आरबीआई ने निम्न तीन फीचर्स के अलावा बाकी की सभी विशेषताओं को पहले के समान रखा है।

स्लाइडर में देखें नोट पहचानने के तरीके-

नंबरों का साइज

नंबरों का साइज

असली नोट में नंबर पैनल पर लिखे गये नोट के नंबर के अंकों की संख्या बायें से दायें बढ़ते क्रम में दिखेगी। पहले तीन कैरेक्टर अंग्रेजी के अक्षर व अंकों का समूह होंगे और उन तीनों का साइज बराबर होगा।

500 के नोट पर रेखाएं

500 के नोट पर रेखाएं

आप देखेंगे कि 500 के नोटों पर गहरे लाल रंग से कुछ रेखाएं बनी होंगी। ये रेखाएं तीन सेट में होती हैं। 2-1-2 का सेट ही असली है। यानि पहले दो लाइनें बेहद करीब, फिर एक लाइन और फिर बाकी की दो लाइनें बेहद करीब दिखाई देंगी। ये लाइनें दोनों ओर दिखती हैं।

एक हजार के नोट पर रेखाएं
 

एक हजार के नोट पर रेखाएं

वहीं 1000 के नोट पर पांच रेखाएं होंगी, जो चार के सेट में 1-2-2-1 के सेट में होंगी। यानि पहले एक रेखा, फिर दो बेहद करीब, फिर दो बेहर करीब और फिर एक रेखा। ये रेखाएं दाहिनी ओर कोने में बनी दिखाई देंगी। ये लाइनें दोनों ओर दिखती हैं।

गोलाकार मार्क

गोलाकार मार्क

500 रुपए के नोट पर आपको बायीं ओर एक गोलाकार आकार का बड़ा सा चिन्ह यानि मार्क दिखाई देगा।

डायमंड मार्क

डायमंड मार्क

1000 रुपए के नोट पर आपको बायीं ओर एक डायमंड के आकार का बड़ा सा चिन्ह यानि मार्क दिखाई देगा।

English summary

5 Ways To Identify New Rs 500 And Rs 1000 Banknotes

The Reserve Bank of India (RBI) will soon start circulating notes of Rs 500 and Rs 1000 with new enhanced security features. Know 5 Ways To Identify them.
Story first published: Thursday, September 24, 2015, 16:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X