For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गृहण‍ियों के लिये घर बैठे पैसा कमाने का आईडिया

By Ajay Mohan
|

बेंगलुरु। देश की तमाम महिलाएं हैं, जो ऊंची-ऊंची डिग्री लेने के बाद एक सफल गृहणी की तरह अपने घरों को संभाल रही हैं। अक्सर उन्हें फील होता है कि वो भी नौकरी करें, बिजनेस करें या फिर कोई ऐसा काम करें, जिससे घर के लिये एक्स्ट्रा इनकम हो सके। यदि आप भी ऐसा सोचती हैं, तो हम आपके लिय एक आईडिया लेकर आये हैं। यह आईडिया है, छोटे से निवेश पर घर बैठे बिजनेस शुरू करना।

 

यदि आप किसी विशेष कला जैसे सजावट आदि के सामान को बनाने की कला जानती हैं, तो आज ही बनाना शुरू कर दें, क्योंकि डेकोरेशन के सामान आपके लिये आय के स्रोत बन सकते हैं।

क्या-क्या चाहिये?

  • जो भी डेकोरेशन सामान बनाना चाहती हैं, उसका रॉ मटीरियल यानी कच्चा माल
  • एक कंप्यूटर, जिसमें इंटरनेट कनेक्शन लगा हुआ हो
  • एक कैमरा या फिर अच्छा स्मार्ट फोन, जिसमें कैमरा हो (ध्यान रहे वीजीए कैमरा नहीं)

बिजनेस का पहला चरण- प्रोडक्शन

  • सबसे पहले आप जो भी चीजें बनाना जानती हैं, उसके रॉ मटीरियल को बाजार से खरीद लें।
  • फिर डेकोरेशन के आईटम बनाना शुरू करें।
  • घर में कोई ऐसी जगह निर्धारित करें, जहां रौशनी हो।
  • उस जगह के बैकग्राउंड को सजा दें, ताकि वहां डेकोरेशन पीस रख सकें।
  • अब जो कुछ बनायें, उसकी अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लें।
  • यदि कोई उपयोगी वस्तु बनायी है, तो उसकी तस्वीर उसी के अनुसार लें।
  • टेबल कवर है, तो टेबल पर डाल कर तस्वीर लें, वॉल रैक है, तो वॉल पर लगाकर।
  • अब प्रत्येक वस्तु में आयी लागत में संभावित लाभ जोड़ते हुए प्राइस टैग कर दें।

बिजनेस का दूसरा चरण- सेल

अपने बनाये हुए सामान को बेचने के लिये तीन तरीके आप अपना सकती हैं।

1. फ्री ऐड साइटों के माध्यम से

Click.in. OLX.com, Quikr.com, आदि जैसी वेबसाइटों पर सेल के फ्री विज्ञापन के तहत तस्वीरें अपलोड कर दें और इन साइटों के माध्यम से घर बैठे बेचें। इसके अंतर्गत आपके ग्राहक सिर्फ आपके शहर के लोगों तक ही सीमित रहेंगे।

2. खुद की वेबसाइट बना कर

खुद का डोमेन बुक करें, वेबसाइट बनायें और उस पर अपने प्रॉडक्ट्स का डीटेल अपलोड करें। http://www.yourdomainsearch.com/ जैसी साइटें उपयोगी साबित हो सकती हैं। साइट बनाने में करीब 3000 रुपए तक खर्च आयेगा। प्रॉडक्ट बेचने के लिये आप किसी कूरियर कंपनी से टाई-अप कर सकती हैं, कैश ऑन डिलीवरी के लिये। या फिर पेमेंट गेटवे के लिये किसी अन्य गेटवे कंपनी के साथ। हालांकि इसमें खर्च थोड़ा ज्यादा आयेगा।

3. ई-कॉमर्स साइटों से संपर्क कर

फ्ल‍िपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, मिंत्रा, जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों को आप सीधे अपने प्रॉडक्ट बेच सकती हैं। ये कंपनियां असल में छोटे स्तर पर या घरेलू उद्योग के स्तर पर काम करने वाले लोगों से प्रॉडक्ट खरीदने में जरा भी देर नहीं लगाते हैं। इसके लिये आप इन कंपनियों को सीधे ई-मेल कर सकती हैं।

कुछ जरूरी टिप्स जरूर पढ़ें नीचे स्लाइडर में।

अपनी कला को बेकार मत जाने दें

अपनी कला को बेकार मत जाने दें

यदि आप एंटीक पीस बनाती हैं, तो अपनी कला को सीमित मत रखें, इसे धन का स्रोत बनायें।

पैसे का हिसाब

पैसे का हिसाब

यदि आप कोई प्रॉडक्ट बना रही हैं, तो उसमें आयी लागत का पूरा हिसाब रखें, नहीं तो घाटे का सौदा हो सकता है।

प्रॉफिट मार्जिन

प्रॉफिट मार्जिन

आपको मालूम होना चाहिये कि इसमें आपको तुरंत प्रॉफिट नहीं मिलेगा, इसलिये शुरुआत में मार्जिन ज्यादा लेकर चलें।

हमेशा 5 से ज्यादा बनायें
 

हमेशा 5 से ज्यादा बनायें

हर चीज कम से कम 5 से ज्यादा बनायें, क्योंकि अगर एक पीस डिफेक्ट‍िव निकल जाये, तो आप उसे एक्सचेंज कर सकेंगी।

निरंतर प्रयास करें

निरंतर प्रयास करें

फ्लि‍पकार्ट जैसी कंपनियां अगर आपका प्रॉडक्ट लेने से इंकार कर दें, तो अन्य कंपनियों में ट्राई करें, हिम्मत मत हारें। निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलेगी।

English summary

Small business Idea for women, Extra Income

Here is an idea for the women who are just housewife and have mush time at home. Idea to work from home and extra income is discussed.
Story first published: Wednesday, July 22, 2015, 16:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X