For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसका इस्तेमाल करूं- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड?

By Ajay Mohan
|

डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के पहले यह अवश्य जान लें कि ये दोनों कैसे कार्य करते हैं। डेबिट कार्ड के उपयोग से आपके बैंक खाते से धन राशि तुरन्त कट जाती है, जबकि क्रेडिट कार्ड के उपयोग से यह राशि प्रति माह की एक निर्धारित दिनांक को ही आपके बैंक खाते से काटी जाती है। भुगतान के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड में से किस विकल्प को चुनना चाहिये?

किसका इस्तेमाल करूं- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड?

क्रेडिट कार्ड के उपयोग से लाभ यह रहता है कि 45 दिन के ग्रेस पीरियड में आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर भुगतान कर सकते हैं। यदि आप सही समय अर्थात इसके ग्रेस पीरियड़ 45 दिन के भीतर भुगतान कर देते हैं, तो क्रेडिट कार्ड एक बेहतर विकल्प हैं। इससे आपको ब्याज की हानि नहीं होती है, क्योंकि किसी वस्तु के खरीदते ही उसकी राशि आपके बैंक खाते से नहीं कटती है, जबकि डेबिट कार्ड के उपयोग से तुरन्त कट जाती है।

रिवार्ड प्वाइंट के लाभ

परन्तु क्रेडिट कार्ड का उपयोग आपके लिए तभी लाभप्रद होगा जब प्रत्येक माह अपने बैंक खाते में पर्याप्त धनराशि रखें। क्रेडिट कार्ड के उपयोग से एक लाभ यह भी है कि आपको इससे अधिक रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं, जो डेबिट कार्ड के उपयोग से नहीं मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे, जिसका उपयोग बाद में लाभदायी हो सकता है।

डेबिट कार्ड पर भी रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं, जो ज्यादा नहीं होते हैं और वे भी हमेशा नही मिलते हैं। किन्तु आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय अपने आपको अनुशासित रखना होगा। क्योंकि क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आप वे वस्तुएं भी खरीद लेतें हैं, जिनकी आवश्यकता नहीं है। यही इसका एक चिंताजनक पहलू है। विशेषरुप से ऑनलाइन शापिंग करते समय । अत: क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय कुछ सावधानियां रख सकते हैं।

बैंक में पैसा नहीं है तो?

दूसरी तरह यदि आप सही क्रेडिट कार्ड का चयन करते हैं तो आपको बहुत अधिक लाभ मिलता है। उदाहरण के लिए यदि आप हवार्इ यात्राएं ज्यादा करते हैं और इसके लिए आप हवार्इ यात्रा से संबंधित क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बहुत अधिक रिवार्ड प्वाइन्टस मिलते हैं।

आपात स्थिति में भी क्रेडिट कार्ड आपके लिए उपयोगी होती है, क्योंकि यदि आपके बैंक खाते में धनराशि नहीं है, तब भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। निष्कर्षत: यदि आप प्रतिमाह अपने बैंक खाते को पूर्णतया व्यवस्थित करते रहते हैं तब आपके लिए क्रेडिट कार्ड ज्यादा सुविधाजनक रहता है।

English summary

Should You use Debit Card or Credit Card?

To first decide on whether to use a credit or a debit card one has to understand the functions of both the cards. Then learn where you should use credit card.
Story first published: Thursday, June 18, 2015, 14:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?