For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता?

By Ajay Mohan
|

अब माता-पिता अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खोल सकते हैं। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की थी। इस योजना के तेहद माता-पिता अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसा जमा कर सकते हैं, जो आगे चल कर बेटी के काम आएगा। इसका खाता आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी सरकारी बैंक में खुलवा सकते हैं जैसे एसबीआई, जिसकी शाखाएं ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता?

जिन लोगों का एसबीआई बैंक में खाता नहीं है, वे पहले बैंक में दस्तावेज को जमा कर खाता खुलवा सकते हैं।

  • लड़की के जन्म का प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का फोटो पहचान पत्र
  • अड्रेस प्रूफ
  • बच्चे और माता पिता की तस्वीर

एसबीआई बैंक में कैसे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता?

खाता खोलने लिए सबसे पहले फॉर्म भरें और उसके साथ सारे दस्तावेजों को जमा करें, फिर फोटो के साथ कम से कम 1000 रुपये जमा करें। अकाउंट या खाता खुलने के बाद आप पैसे चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा जमा कर सकते हैं।

  • अधिकतम दो से तीन खाते खोले जा सकते हैं, यदि छोटी बहने जुड़वा लड़की हों।
  • न्यूनतम राशि 1000 रुपये या अधिकतम राशि 1,50,000 वार्षिक जमा की जा सकती है।
  • खाते की अवधि 21 साल और ब्याज 9.20% का है।
  • आय-कर अधिनियम, 1961 की धारा (सी) के अंतर्गत टैक्स की छूट है।
  • समय से पहले बंद

समय से पहले यह खाता बंद नहीं किया जा सकता है, जब तक जमाकर्ता की मृत्यु या कोई घातक बीमारी ना हो, जिन्हें केन्द्रीय सरकार के आदेश द्वारा प्राधिकृत किया जाएगा।

अनियमित भुगतान

अगर खाते में अनियमित भुगतान किया जाता है तो प्रति वर्ष कम से कम 50 रुपये का जुर्माना निर्धारित राशि के साथ लिया जाएगा।

विड्रॉल (पैसा निकालना)

50 प्रतिशत राशि पिछले वित्तीय वर्ष के अंत में 18 वर्ष की आयु होने के बाद उच्च शिक्षा और शादी की के लिए इस्तेमाल होगी।

English summary

How to Open Sukanya Samriddhi Account in SBI?

Now, parents can open a Sukanya Samriddhi account for their girl child in State Bank of India (SBI). This scheme was launched by the government to promote the welfare of the girl child.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?