For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या करें अगर तत्काल चाहिये PAN नंबर?

By Super
|

आयकर विभाग, एनएसडीएल या यूटीआर्इआर्इएसएल की वेब साइड पर जा कर यदि आप पैन कार्ड़ प्राप्त करन के लिए ऑन लाइन आवेदन करेंगे तो आपको इसका आवंटन प्राथमिकता के आधार हो जायेगा। पैन की प्रोसेसिंग फिस नोमिनेटेड क्रेडिट कार्ड़ से भेज सकते हैं। [जीवन में कब-कब पड़ सकती है वित्तीय सलाहकार की जरूरत]

क्या करें अगर तत्काल चाहिये PAN नंबर?

आन लाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर 49 ए फार्म भरना होगा। विभाग द्वारा अपूर्ण भरे हुए फार्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा। अत: आपको सावधानी से वे सभी सूचनाएं फार्म में भरनी है, जो मांगी गर्इ है। फार्म प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑन लाइन फार्म भरने के बाद प्रोसेसिंग फीस को ऑन लार्इन भेजनी होगी। प्रोसेसिंग फीस- डेबिट/क्रेडिट कार्ड़ द्वारा या नेट बैंकिग से भेजी जा सकती है। नेट बैंकिंग की सूची जानने के लिए यहां क्लिक करें।

पैन कार्ड की फीस

आयकर विभाग ने पैन आवेदन की प्रोसेसिंग फिस को परिवर्ततित किया है। अब फिस को 94 रुपये से बढ़ा कर 105 रुपये कर दी है।

यदि आप ऑन लाइन भुगतान कर रहे हैं तो बैंक आपके घर पर पैन कार्ड सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिग सुविधा पर अतिरिक्त चार्ज लगायेगा।

यदि आप डेबिट कार्ड़/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो बैंक दो प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज लगायेगा। इसके अतिरिक्त आप को घर पर पैन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने पर जो अतिरिक्त टेक्स लगेगें, उसका चार्ज भी बैंक आपसे लेंगे।

दूसरी तरफ ऑन लाइन आवेदन भेज कर धर पर पैन कार्ड सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में बैंक 4 प्रतिशत अतिरिक्त चार्जेज व सर्विस टेक्स लेगा । फार्म व प्रोसेसिंग फीस को सफलता पूर्वक ऑन लाइन भेजने के बाद कम्पयूटर स्क्रीन पर एक प्राप्ति रसीद दिखार्इ देगी, जिसे रिकार्ड के लिए सेव कर लें।

अब प्राप्ति रसीद के साथ व्यक्तिगत पहचान के दो प्रमाण, पत्ता, जन्म दिनांक आदि की सूचना ऑन लाइन आवेदन भेजने के बाद पंद्रह दिन के भीतर एनएसडीएल को पोस्ट द्वारा भेज दें। एनएसडीएल का पत्ता, जहां यह भेजा जायेगा, वह है:- एनएसडीएल इ-गोवरमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, पांचवी मंजिल, मंत्री स्टरलिंग, प्लोट न. 341 सर्वे न. 997/8, मोडल कॉलोनी, दीप बंगलो चोक के पास, पुणे- 41101।

English summary

How to get PAN allotment done quickly or on TATKAL basis?

PAN is allotted on a priority basis if the application is done online through internet. You can get your PAN on tatkal basis also.
Story first published: Tuesday, May 5, 2015, 18:19 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?