For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बैंक से लेन-देन करते समय 6 गलतियों से बचें

By Super
|

तकनीकी विकास ये यह बात ध्यान में आर्इ है कि बैंको के माध्यम से हमारा लेन देन बहुत आसान हो गया है। बैंक रुपए रखने का सबसे सुगम व उपयोगी साधन बन गये हैं।

बैंक से लेन-देन करते समय 6 गलतियों से बचें

बैंको से लेन-देन करते समय सामान्यतया निम्न गलतियां की जाती हैं, जिन्हें टालें -

1) एटीएम से रुपया निकालने के बाद एटीएम स्ल‍िप की जांच कर लें

माह के अंत में बैंक के स्टेटमेंट और एटीएम पर्चियों के विवरण को क्रास चेक कर ले। कर्इ बार ऐसा देखा गया है कि एटीएम पर्ची और बैंक स्टेटमेंट में अंतर आता है। ऐसा होने पर तुरन्त बैंक से सम्पर्क करें।

2) बैंक जो चार्ज या फीस लेता है, उसका ध्यान रखें

बैंक ऐसे चार्जेज लेता है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है। मसलन आपको स्टेटमेंट की एक कॉपी भेजता है, जिसकी आपको जरुरत नहीं है, तो इसे तुरन्त बंद करने के लिए कहें।

3) इन्टरनेट बैंकिंग

यदि आप निरन्तर इन्टरनेट बैंकिग का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए यह जरुरी है कि आपने किस दिन, किस समय कितनी बार लॉगिन किया इसका ट्रेक रिकार्ड रखें। यदि आपको कोर्इ संशय हो तो तुरन्त कस्टमरकेयर को काल कर रिकार्ड वेरिफार्इ करा लें।

4) क्या आप बिलों का भुगतान स्वयं करते हैं?

कर्इ बैंक बिलों को ऑन लाइन जमा करने की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिए आपको बैंक में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस तरह आप अपने समय की तो बचत करेंगे ही आप द्वारा किये गये भुगतान को ट्रेक भी कर पायेंगे।

5) एकाधिक बैंक खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग नहीं करें

यदि आप एक ही पासवर्ड का उपयोग एक से अधिक बैंक खातों के लिए करते हैं, तो आपके खाते के हैक होने की सम्भावना बढ़ जाती है। अत: आप अलग-अलग बैंक खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें। पासवर्ड थोड़ा कठिन बनायें। सोशल नेट वर्किंग साइट पर आपको कौन शेयर करता है, इसका भी ध्यान रखें।

6) आपकी चेकबुक या पास बुक खो जाने को हल्के में नहीं लें

यद्यपि इन्टरनेट बैंकिग से आपके लेन देन का विस्तृत विवरण मिल जाता है, तथापि यदि चेकबुक या पासबुक खो जाती है, तो इसे हल्के में नहीं लें, क्योंकि ये आपको बहुत महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराती है। यदि पासबुक और चेकबुक खो जाती है, तो बेहतर यही रहेगा कि आवश्यक कार्यवाही के लिए बैंक को सूचित करें।

Read in English: 6 Banking Mistakes to Avoid
Read more about: बैंक
English summary

6 Banking Mistakes to Avoid

With advancement in technology, we tend to notice less on our transaction as we rely more on technology. Here are few common mistakes to avoid while banking.
Story first published: Sunday, May 3, 2015, 16:48 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?