For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिस कैसे पता कर सकते हैं EPF अथवा प्रोवीडेंट फंड का बैलेंस

By Super
|

अब तक हम में से अधिकांश कर्मचारी जो कर्मचारी भविष्य निधि (एम्प्लॉई प्रोवीडेंट फंड) की सदस्यता ले चुके हैं कंपनी के अधिकारियों द्वारा दिए गए युनिवर्सल अकाउंट नंबर से परिचित होंगे। इस वर्ष के प्रारंभ में श्रम और रोज़गार मंत्री ने देश भर के संगठनों को पीएफ़ अधिनियम के तहत उन सभी कर्मचारियों के लिए जो प्रोवीडेंट फंड या एम्प्लॉई प्रोवीडेंट फंड के सदस्य हैं, के लिए युनिवर्सल अकाउंट नंबर या यूएएन देने की प्रक्रिया जारी करने के लिए कहा।

 
जानिस कैसे पता कर सकते हैं EPF अथवा प्रोवीडेंट फंड का बैलेंस

ईपीएफ़ में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के लिए एक युनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी किया जाएगा जो आपको आपके पीएफ़ की स्थिति जानने में सहायक होगा। इस यूएननंबर का यह फायदा होगा कि नौकरी बदलने पर भी आप स्थायी रूप से इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं। जब तक आप काम करते रहेंगे और ईपीएफ़ के सदस्य रहेंगे तब तक यह नंबर आपके साथ रहेगा। अनेक कर्मचारियों को अब उनका यूएएन नंबर मिल चुका है। अब इस नंबर द्वारा हम बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

 

ईपीएफ़ बैलेंस की जांच कैसे करें?

प्रक्रिया को प्रारंभ करने से पहले हम इस वेब साईट पर क्लिक करना होगा: http://uanmembers.epfoservices.in/ पर। क्लिक करने के बाद आप पेज के दाई ओर लॉग ऑन दिखेगा। इसके नीचे आपका लॉग इन सक्रिय दिखेगा। "एक्टिवेट योर लॉग इन" पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें "आई हैव अंडरस्टुड द इंस्ट्रक्शन" लिखा होगा। आपको यहाँ टिक (सही का निशान लगाना) करना होगा। इस चरण के बाद कुछ निर्देश होंगे जिन्हें आपको भरना होगा।

  • युनिवर्सल अकाउंट नंबर या यूएएन डालें
  • अपना मोबाईल नंबर डालें
  • राज्य और ऑफिस चुनें
  • कृपया बॉक्स में दिखाए गए केरेक्टर्स टाइप करें

इसके बाद आपको आपके मोबाईल पर पिन (पीआएएन) मिलेगा।

इसके बाद आपको पासवर्ड डालना होगा जबकि आपका लॉग इन आपका यूएएन आई डी होगा। आप अपना यूएएन कार्ड, अपडेटेड पीएफ़ - पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पीएफ़ ट्रांसफर की स्थिति के बारे में जान सकते हैं।

निष्कर्ष

बैलेंस जांचने से पहले आपके पास यूएएन नंबर और पीएफ़ संबंधी अन्य जानकारियाँ होना आवश्यक है। यदि आपके एम्प्लॉयर (नियोक्ता) ने कंपनी के कर्मचारियों के लिए यूएएन जुटाने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है तो आप उन्हें ऐसा करने के लिए कह सकते हैं।

English summary

How to Check EPF or Provident Fund Balance With UAN Number?

If you have Employees Provident Fund and also know your Universal Account Number then you can easily check your balance. Check how?
Story first published: Friday, April 24, 2015, 15:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?