For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एचडीएफसी डेबिट कार्ड को ऑन लाइन कैसे ब्लॉक करें?

By Super
|

यह अक्सर होता है जब आपका डेबिट कार्ड गुम हो जाता है तब आप उन उपायों पर बहुत कम विचार करते हैं, जिससे कार्ड को ब्लाक करा दिया जाये। यदि आप तकनीकी जानकारी रखते हैं और अधिंकाश समय इंटरनेट को देते हें, तब आपके लिए यह बहुत सुविधा जनक होगा।

एचडीएफसी डेबिट कार्ड को ऑन लाइन कैसे ब्लॉक करें?

इस संबंध में यहां सरल तरीका बताया गया है, जिससे आप अपना एचडीएफसी डेबिट कार्ड़ को ऑन लाइन ब्लाक कर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के पास होटलिस्टिंग ब्लोकिंग सुविधा है, जिसके तहत नेट बैंकिंग से डेबिट कार्ड को समय पर ब्लाक किया जा सकता है। यह विधि बहुत कम समय लेती है और मुश्किल से कुछ ही मिनट में आप यह काम कर लेते हैं।

नेट बैंकिग से डेबिट होटलिस्टिंग विधि:

  • स्टेप एक: नेट बैंकिग पार्सवर्ड एवं आर्इडी का उपयोग करते हुए लॉगिन करें।
  • स्टेप दो: कार्ड टेब पर क्लिक करें।
  • स्टेप तीन: नीचे जांचे- बांये हाथ की ओर होटलिस्टिंग मिलेगी, जो आपको डेबिट कार्ड(Debit cards) के संबंध में जानकारी देगा, जों आपके खाते के साथ लिंक हो गये हैं।
  • स्टेप चार: यदि एक से अधिक डेबिटकार्डस ( Debit cards) आपके बैंक खोते के साथ लिंक हो गये हैं, तो आपको इसकी सूची मिल जाएगी। उस डेबिट कार्ड नम्बर पर क्लिक करें, जिसे आप हाॅटलिस्टेड करना चाहते हैं।
  • स्टेप पांच: होटलिस्टिंगका कारण सेलेक्ट करें रिमार्क दें और कन्फर्म करें।
  • स्टेप छ: डेबिटकार्ड होटलिस्टेड हे गया है, इसका कन्फरमेंशन मिल जायेगा जाएगा।

Read more about: बैंक
English summary

How To Block Your HDFC Debit Card Online?

It may so happen that when you lose your debit card, you hardly can think of possible ways of blocking your card.
Story first published: Monday, April 27, 2015, 18:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X