For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेंबरश‍िप कार्ड से कैसे कर सकते हैं 1000 रुपए तक की फ्री शॉपिंग?

By Ajay Mohan
|

आप रिलायंस मार्ट, रिलायंस डिजिटल, मेगामार्ट, स्टार बाजार, बिग बाजार, हाईपर सिटी, सेंट्रल मॉल, लैंडमार्क, मैक्स, लाइफस्टाइल, आदि जगहों पर शॉपिंग करने जरूर गये होंगे। और आये दिन जाते भी रहते होंगे। बिलिंग काउंटर पर खड़ा व्यक्त‍ि हर बार आपसे पूछता होगा- सर/मैम क्या आपके पास मेंबरश‍िप कार्ड है?

 
मेंबरश‍िप कार्ड से कैसे कर सकते हैं 1000 रु तक फ्री शॉपिंग?

सबसे पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि अगर आपके पास कार्ड नहीं है, और आगे चलकर आप उस रीटेलर से ज्यादा शॉपिंग करने वाले हैं, तो जरूर कार्ड ले लें। क्योंकि इस मुफ्त कार्ड से आप साल में 1000 रुपए तक की फ्री शॉपिंग कर सकते हैं।

 

फ्री शॉपिंग... वो कैसे?

  • जब भी ब्रांडेड स्टोर में शॉपिंग करें, तो उनके ग्रुप का मेंबरश‍िप कार्ड जरूर लें।
  • मेंबरश‍िप कार्ड पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल सही-सही नोट करवायें।
  • जब-जब ब्रांडेड स्टोर में शॉपिंग करने जायें, तब-तब कार्ड साथ लेकर जायें।
  • जब-जब बिल पेमेंट करें, तब-तब कार्ड को स्वैप करवाना मत भूलें।

इतना तो आप जरूर करते होंगे? इसमें नया क्या है? तो लीजिये हम आपको यहीं पर रोक कर बता देते हैं वो जो आप नहीं करते हैं-

  • आप अपने मेंबरश‍िप कार्ड की डीटेल कभी डायरी में नोट नहीं करते!
  • आप स्टोर की कस्टमर सर्विस डेस्क (सीएसडी) पर यह तो पूछते होंगे कि कितने प्वाइंट हुए, कितने रुपए का रीडीम कर सकते हैं, लेकिन कभी यह नहीं पूछते होंगे कि वो प्वाइंट कब तक वैलिड हैं?
  • आप कभी नहीं पूछते होंगे कि आपने जो साल भर तक हजारों रुपए की शॉपिंग की, उस पर जो प्वाइंट मिले वो कब एक्सपायर हो सकते हैं?
  • आपने कभी अपनी डायरी में नोट नहीं किया होगा कि आपके बिग बाजार के कार्ड पर गेन हुए प्वाइंट किस डेट तक वैलिड हैं?

तो कैसे कर सकते हैं 1000 रुपए की फ्री शॉपिंग?

आप अगर निरंतर किसी एक स्टोर या एक ग्रुप के अलग-अलग स्टोर्स से शॉपिंग कर रहे हैं और हर महीने आप 5,000 रुपए तक की शॉपिंग करते हैं, तो साल में 60,000 रुपए तक की शॉपिंग हुई। अगर इसी बीच कोई बड़ा आईटम जैसे टीवी, फ्रिज, वॉश‍िंग मशीन आदि खरीद लिया, तो कार्ड और भी ज्यादा बार स्वैप हुआ। अगर 100 रुपए पर 2 प्वाइंट हैं और 1 प्वाइंट 1 रुपए के बराबर है तो 60,000 रुपए की शॉपिंग पर साल में 1200 रुपए तक रीडीम करवा सकते हैं।

लेकिन चूंकि आप अपने प्वाइंट्स रीडीम करवाना भूल जाते हैं, इसलिये हर साल जो कुछ भी प्वाइंट आपको मिलते हैं, वो ऑटोमैटिक एक साल पूरा होने पर शून्य हो जाता है। यानी अगर आपने फरवरी 2015 को मेंबरश‍िप कार्ड लिया है, तो आपके कार्ड पर मिलने वाले प्वाइंट फरवरी 2016 तक ही वैलिड होंगे। अगर आप उन्हें रीडीम नहीं करते हैं, तो आपके कार्ड पर मिलने वाले प्वाइंट लैप्स हो जायेंगे।

तो क्या करें?

इस लेख को पढ़ने के बाद अब जब भी शॉपिंग करने जायें तो सबसे पहले स्टोर की सीएसडी पर मौजूद एक्ज‍िक्यूटिव से पूछें कि आपके कार्ड पर कितने प्वाइंट हैं, और वो प्वाइंट कब तक वैलिड हैं। जो भी डेट वो बताये, उसे किसी डायरी में नोट कर लें और उस डेट के पहले सारे प्वाइंट्स रीडीम करवा लें।

उस डेट को ऐसी जगह नोट कर लें, जहां आपको याद रहे, क्योंकि हर साल उसी डेट पर आपके प्वाइंट्स की वैलिडीटी रहेगी।

Read more about: saving बचत
English summary

Important tips related to Membership cards of retail stores

Retailers like Big Bazar, Reliance Mart, Star Bazar, Landmark, Lifestyle, etc. offers membership card. Do you know every year you could loss more than Rs. 1000 without even knowing?
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?