For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी वो बातें जिन्हें छिपाने की फिराक में रहते हैं बैंक

By Ajay Mohan
|

[अजय मोहन] क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं, या फिर क्या आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो जो बातें जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो बातें आप क्रेडिट कार्ड पर किसी भी स्कीम को लेने से पहले जरूर पूछ लीजियेगा, या फिर इन बातों के लिये बैंक पर निर्भर कतई मत रहियेगा, अन्यथा आपका लंबा चौड़ा क्रेडिट कार्ड का बिल आपकी जेब कुतर देगा।

क्रेडिट कार्ड पर क्या-क्या छिपाने की फिराक में रहते हैं बैंक

ऐसे में हम आपको थोड़ा सा सतर्क करना चाहते हैं। वो आठ बातें बता कर जो क्रेडिट कार्ड कंपनियां या बैंक खुद से नहीं बतातीं और अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आप गच्चा खा जायेंगे-

1. कैश बैक ऑफर की अवध‍ि

यूटिलिटी बिल पर 5 से 10 प्रतिशत तक का कैश बैक ऑफर! यह ऑफर आपको भी मिला होगा। हो सकता है आपने उसे स्वीकार भी कर लिया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं, जब तक आप पूछेंगे नहीं, तब तक आपको क्रेडिट कार्ड विभाग इस ऑफर की अवध‍ि नहीं बतायेगी। आम तौर पर यह अवध‍ि 6 महीने की होती है। यानी कैश बैक का लाभ सिर्फ 6 महीने तक, उसके बाद प्रत्येक यूटिलिटी बिल पर सरचार्ज, टैक्स, ब्याज आदि जोड़कर उससे ज्यादा ही बिल आपको देना पड़ेगा।

2. बिल जमा करने की अंतिम तिथ‍ि

आपके बचत खाते का बैलेंस 5000 से नीचे चला जायेगा, तो आपके पास बैंक की आरे से एसएमएस का अंबार लग जायेगा। तमाम तरीके के भुगतानों के लिये आपके पास एसएमएस के जरिये रिमाइंडर आते रहते होंगे, लेकिन क्या कभी आपके पास ऐसा कोई रिमाइंडर आया, "आपके क्रेडिट के बिल को जमा करने की अंतिम तिथ‍ि मात्र 2 दिन करीब रह गई है..." नहीं! ऐसा इसलिये क्योंकि क्रेडिट कार्ड कंपनी चाहती ही नहीं है, कि आप पहले महीने में ही सारा पेमेंट कर दें। बल्कि क्रेडिट कार्ड कंपनियां तो चाहती हैं कि आप बिल जमा करने में देरी करें ताकि वो लेट फीस व अन्य टैक्स लगा कर आपसे पैसा चार्ज कर सकें।

3. प्वाइंट रीडीम

क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट के साथ हर बार आपको दिये गये प्वाइंट्स यानी अंकों का विवरण मुहैया कराया जाता है। लेकिन बैंक आपको कभी भी खुद से नहीं बताता है, कि आप अपने प्वाइंट्स को कैसे रीडीम कर सकते हैं। आम तौर पर क्रेडिट कार्ड की अवध‍ि कम होती है, लिहाजा लाखों लोगों के प्वाइंट्स धरे के धरे रह जाते हैं और क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो जाता है।

4. प्वाइंट रीडीम की सूचना

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले प्वाइंट्स अगर 1000, 2000, 5000, 10,000 जैसे लैंडमार्क को क्रॉस करते हैं, तो आप चाहें तो उन्हें रीडीम कर कैशबैक लाभ ले सकते हैं, लेकिन बैंक आपको कभी सूचित नहीं करेगा कि आपके खाते में इंतने अंक हो गये हैं अब आप रीडीम कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड पर क्या-क्या छिपाने की फिराक में रहते हैं बैंक

5. अपग्रेड करते वक्त

आपके पास अकसर कॉल आती होगी, कि बैंक आपको फ्री ऑफर दे रहा है, जिसके तहत आप अपने सिल्वर कार्ड को गोल्ड में या गोल्ड को प्लेटिनम में परिवर्तित करवा सकते हैं, वो भी फ्री ऑफ कॉस्ट। लेकिन वो आपको कभी नहीं बताते कि नये क्रेडिट कार्ड के लिये आपको कार्ड का शुल्क देना होगा, जो करीब 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक होता है।

6. क्रेडिट लिमिट

आपके पास अकसर कॉल आती होगी, जिसमें बैंक आपको बिना किसी अतिरिक्त कर के क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के वादे करता होगा। कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव आपसे कहती है कि बिना किसी शुल्क के क्रेडिट लिमिट बढ़ायी जा रही है। लेकिन आपको यह कभी नहीं बताती कि उसके बाद जितने भी ट्रांजैक्शन आप करेंगे, उन पर सेस कर बढ़ जायेगा।

7. क्रेडिट लिमिट पर वार्ष‍िक शुल्क

मुफ्त में आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिये आपके पास कई कॉल आयी होंगी, कॉल के वक्त बैंक आपको हर प्रकार से पटाने की कोश‍िश करता है, लेकिन यह कभी नहीं बताता है कि क्रेडिट लिमिट बढ़ाने पर आपका वार्ष‍िक शुल्क बढ़ जायेगा।

8. फ्री ईएमआई

क्रेडिट कार्ड पर जीरो परसेंट पर ईएमआई का वादा भी आपसे किया जाता होगा। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि जीरो प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई पर नियम एवं शर्तें लागू होती हैं। अगर एक भी शर्त से इतर गये, तो 10-12 प्रतिशत नहीं बल्क‍ि 20 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

English summary

8 Things related to credit card banks always try to hide

Eight Things which you must know, credit card companies always try to hide. The executives never tell you until unless you ask.
Story first published: Wednesday, January 28, 2015, 13:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?