For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या होता है म्यूचुअल फंड का ऑफर डॉक्यूमेंट

By Ajay Mohan
|

म्यूचुअल फंड ऑफर डॉक्यूमेंट कुछ और नहीं बल्क‍ि एक छोटी पुस्तक के रूप में विवरण-पत्रिका होती है। यह विवरण पत्रिका लीगल डॉक्यूमेंट यानी कानूनी दस्तावेज भी माना जाता है।

 
क्या होता है म्यूचुअल फंड का ऑफर डॉक्यूमेंट

निवेशकों को स्कीम के बारे में हर प्रकार की जानकारियां चाहिये होती हैं। सारी जानकारियां एक पुस्तक में मुहैया कराने का सबसे अच्छा साधन ऑफर डॉक्यूमेंट होता है। इसमें निवेशकों के लिये साधारण भाषा में नियम एवं शर्तें लिखी हुई होती हैं। यही नहीं इसमें आपको गाइड भी किया जाता है कि म्यूचुअल फंड आपके लिये कैसे लाभकारी साबित हो सकता है और कहां-कहां जोख‍िम हैं।

 

ये वो जानकारियां होती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि आपको यह म्यूचुअल फंड लेना है या नहीं। ये सारी जानकारियां कई बार बहुत लंबी चौड़ी होती हैं, इनमें लोड (निवेश) के स्ट्रक्चर, कैसे निवेश करना है, निवेश के लिये क्या-क्या जरूरी है, आदि चीजें इसमें विस्तारपूर्वक लिखी जाती हैं।

क्यों महत्वपूर्ण है यह?

निवेशकों के लिये यह पुस्त‍िका बेहद महत्वपूर्ण होती है, वो इसलिये क्योंकि सबसे पहले तो आप इसके आधार पर निर्णय ले पाते हैं कि आपको निवेश करना है या नहीं। अगर निवेश करना है तो कितना करना है, कैसे करना है, आदि। और बाद में अगर कोई कंपनी घपला करती है तो इसी डॉक्यूमेंट को आधार बनाकर आप कंज्यूमर फोरम की अदालत में कंपनी के ख‍िलाफ केस दर्ज करा सकते हैं।

English summary

What is an offer document in Mutual fund?

The offer document is nothing but the prospectus that takes the form of a booklet. It can also be construed as a legal document.
Story first published: Friday, November 28, 2014, 17:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X