For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रुपये में गिरावट हो तो इन बातों पर रखें ध्यान

By Anil Kumar
|

जब रुपए में गिरावट होती है आपको भी कुछ असर जरूर पढ़ता है। इससे सरकार को तेल खरीदने के लिए पहले की तुलना मेें अधिक रुपए देकर डॉलर खरीदने पड़ते हैं फिर तेल खरीदना पड़ता है। इससे महंगाई तेजी से बढ़ती है। इसलिए रुपए की गिरावट के दौरान कई बातों पर अगर ध्यान रखा जाए तो इसके असर से आप बच सकते है।

 
रुपये में गिरावट हो तो इन बातों पर रखें ध्यान

दरअसल, डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 61.35 के स्तर पर बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 61.15 के स्तर पर खुला था। इसी तरह रुपया डॉलर के मुकाबले घटता बढ़ता रहता है।

 

यह मुख्य बातेंः

-फिजूल खर्च कम कर दें। खर्च सोच समझकर करें। अगर भविष्य में ज्यादा महंगाई बढ़ी तो यह आदत आपके काम आएगी।

-सेविंग को बढ़ाने की सोचें। क्योंकि सेविंग महंगाई बढ़ने के दौरान जरूरत पढ़ने पर काम आती है।

-कुछ खरीदना है तो जल्द ही खरीद लें। नहीं तो महंगा हो सकता है। रुपए की गिरावट औऱ रुपए की वेल्यू में बढ़ोतरी से ही आपकी बचत पर असर पढ़ता है।

-कहीं घूमने जाना हो तो अपने टिकट समय पर करा लें। क्योंकि रुपए में गिरावट अधिक होने पर यात्रा टिकट भी महंगे हो जाते हैं।

English summary

Pay head to these things when Rupees value goes down

Pay head to these things when Rupees value goes down.
Story first published: Friday, October 10, 2014, 18:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X