For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेहतरीन पूंजी जुटाने के लिए निवेश टिप्‍स

By Belal Jafri
|

बेहतरीन पूंजी जुटाने के लिए निवेश टिप्‍स
अनेको अध्ययनों से पता चला है कि व्यक्ति के निवेश के नज़रिये पर उसके पैसे के प्रति रवईये और भरोसे का प्रभाव होता है। आम तौर पर महिलाओं में यह देखा गया है कि वह अपने महत्वपूर्ण निर्णय दूसरों को लेने देती हैं, और सामन्यत: कम जोखिम उठातीं हैं। यह एक समस्या उत्पान्न कर देती है खासकर जब बात निवेश की होती है, जो कि मुख्य रूप से जोखिम और मुनाफे ही होता है।

अपनी पूंजी को निवेश में लगाना ज़रूरी होता है। यह आपको आर्थिक सुरक्षा और अज़ादी दे सकता है, और साथ ही आपको आपकी ज़िन्दगी में आने वाले महत्वपूर्ण लम्हों के लिये भी तैयार करता है- जैसे, आपके बच्चों की पढाई, आपका रिटायरमेंट, अनपेक्षित आर्थिक समस्याऐं। अगर आप किसी अर्थिक सलाहकार की मदद लेना चाहते हैं, फिर भी आपको अपने निवेशों को खुद ही नियंत्रित करने की स्थिति में रहना चाहिये। सम्भव है यह सुनने में यह ज्यादा सजग रहने जैसा लगता हौ, पर फिर भी निवेश के कुछ मूलतत्व दिशानिर्देश है जिन्हें कि आप अपने भविष्य को सम्रध बनाने में कर सकते हैं।

1- अपना आर्थिक लक्ष्य साफ रखखे। निर्णय करे कि आपको अपना भविष्य सुरक्षित और मज़ेदार रखने के लिये क्या करना है। इसमे एक रिटायर्मेंट फंड शुरू करना, किसी कौलेज के लिये फंड बचाना, चिकित्सकीय खर्च, छुट्टियों के खर्च, भूमि-भवन के निवेश और साथ ही साथ किसी बविष्य की अप्रिय अन्देखी घटना के लिये जो आपकी बचत को खतम कर सकती है के लिये आपातकालीन फंड भी शामिल हैं।

2- अपने निवेश की योजना बनाईये। एक बार जब आप अपना लक्ष्य बना ले, उसके बाद आपके पास एक ठोस निवेश की योजना होनी चाहिये। पहले यह निर्णय करें कि अपके पास कितना पैसा है निवेश करने के लिये, और फिर सोचें की आप अपने पैसे को कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगा सकते हैं। कुछ नियम होने से अच्छा होगा कि अगर आपके पास एक निवेश की योजना हो जो कि आपको दिशानिर्देश दे सके और बेहतर तरीके से व्यवस्थित रेहने के लिये और आपकी उर्जा को सही दिशा में चलाये रखने के लिये। आर्थिक योजना निरंतर और एक ठोस आधार पर आधारित होनी चाहिये, और साथ ही साथ समय के अनुसार ढल जाने वाली भी होनी चाहिये।

3- एक आर्थिक सलाहकार की सलाह लें। एक पेशेवर आर्थिक सलाहकार से बात करने में आपको अपनी निवेश सूची बनाने में आसानी होगी। कोई भी मयूचुअल फंड लेना कम पैसे खर्च करके किसी आर्थिक सलाहकार की सलाह लेने के लिये अच्छा तरीका है। आर्थिक सलाहकार भी कभी कभी गलत सलाह दे देते हैं, इसका मतलब है कि आपको अपने हर निवेश में अप्नी अहम भूमिका को बनाये रखना होगा।

4- अपनी निवेश सूची में विविधता लाऐं। जब आप अपनी निवेश सूची बना रहे हों तब, ध्यान दें कि आप अपने निवेश को विविधता प्रदान कर रहे हों; इसका मतलब है कि खतरे को बराबर से रख्खा जए न कि सिर्फ एक ही तरफ सार पैसा लगाकर खतरे को भी एक ही तरफ रख्खा जए। कुछ निवेश सुरक्षित होते है पर साथ ही कम फायदे वाले भी होते हैं (बाँड, मनी मार्केट, ट्रैज़री बिल), और दूसरी तर्फ कुछ निवेशों में ज़्यादा खतरा होता है और साथ ही ज़्यादा मुनाफा भी होता है (स्टौक, फन्ड, फ्यूचर)। और तो और कुछ निवेश थोडे समय के लिये अच्चे होते हैं और कुछ लम्बे समय के लिये अच्चे होते हैं। अपनी निवेश सूची मे विविधता रखने से आप अपने लिये ज़्यादा सुरक्षा रखते हैं।

5- अपना एक आपातकालीन फ़ंड बनाऐं। आपको अपने अर्थ को सुरक्षित रखने के लिये और समय स्मय पर आ सकने वाले समस्याओं का समना कर्ने के लिये आपातकालीन फ़ंड बनाना चाहिये। यह आपातकालीन समस्याऐं चिकित्सकीय या न्यायिक हो सकती हैं।

6- अपने रिटायर्मेंट के लिये योजना बनाएं। आपको अपने उस समय के लिये भी सोचना चाहिये जब आप काम नही कर रहे होंगे और आपको तंख्वाह नही मिल रही होगी। याद रखखें कि आप जितानी जल्दी शुरू करते है आपको उत्ना ही ज़्यादा समय मिल जाअत है अप्ने लिये पैसे बचाने का। तो अगर आपके पास कोई रिटायर्मेंट फ़ंड नही है जैसे a 401(के) या आईआरए तो बिना समय गवाए एक रिटायर्मेंट प्लन ले लें।

7- बहुत जोखिम भरे निवेश से बचें। जुआ या लँग शोट अत्यधिक जोखिम वाले निवेश होते हैं। कुल मिलाकर आपको ऐसे निवेशों में पैसा खोने के लिये तय्यर रहना चाहिये। स्टौक्स और फ्यूचर के क्षेत्र में भी कुछ निवेश दूसरों की अपेक्षा में ज़्यादा जोखिम भरे होते हैं।

8- अपने निवेश पर सदा निगराने रखखें। आप ही अपने निवेशो के लिये ज़िम्मेदार होते हैं क्योंकि वह आपका ही पैसा जिसका निवेश किया जा रहा है, वह आप ही होते है जिसका निक्सान या फाय्दा होता है। सदैव जानकारी रखखे कि अलग अलग निवेश बज़ारों में क्य चल रहा है, खासकर उंपर जहाँ आपने निवेश किया हो।

9- नये सुझावों के लिये सदैव सकारात्मक सोच रखखें। आपको सदैव अनुकूलंशील बने रहना चाहिये और अप्नी ज़िन्दगी और दिनिया में घट रही घटनाओं के आधार पर अपनी निवेश सूची को बदल्ते रहना चाहिये। आर्थिक और सांस्क्रतिक प्रचलनो के प्रति सजग रहें। अपने आपको को व्यापार और आर्थिक समाचार की जानकारी से लैस रखे।

Read more about: निवेश investment
English summary

Today we will tell you about investing money, आज हम आपको बताएँगे निवेश के बारे में

Studies show that a person's attitudes and beliefs about money have a huge impact on how they view investing. In general, women have a tendency to let others make important decisions for them, and overall are less likely to take risks. This presents a problem when it comes to investing, which is primarily about risk and return.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 17:27 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X