For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल में बरतें सावधानियां

By Ajay Mohan
|

क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल में बरतें सावधानियां
क्‍या आप क्रेडिट कार्ड होल्‍डर हैं। अगर हां तो यह लेख जरूर पढ़ें, क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड को लेकर जरा सी लापरवाही से आपको अच्‍छा खासा चूना लग सकता है। हम यहां आपको क्रेडिट कार्ड के प्रति भय नहीं पैदा कर रहे हैं, बल्कि आपको बताने जा रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड का सही इस्‍तेमाल कैसे करें।

क्रेडिट कार्ड खास तौर से उन लोगों के लिए जरूरी वस्‍तु बन चुका है, जो लोग अपने शहर से बाहर रह रहे हैं। अचानक कब कौन सी जरूरत आन पड़े कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। उसकी कीमत चुकाने के लिए आपको पर्याप्‍त समय मिलता है। लेकिन यदि मूल्‍य सही समय पर नहीं चुकाया या फिर कार्ड का बिल चुकाने में देरी की, तो यही कार्ड आपके जी का जंजाल बन जाता है। यही कारण है कि कई बार लोग इसे सरंडर कर देते हैं।

खरीददारी करने से लेकर बिल चुकाने तक इन बातों का ध्‍यान रखें और क्रेडिट कार्ड का मजा लें-

1 . क्रेडिट कार्ड स्‍वैप करने से पहले अपनी जेब और आने वाली सैलरी व खर्च को जरूर ध्‍यान में रखें।
2. अलग-अलग बैंको के ढेर सारे कार्ड रखने के बजाय एक या दो बैंकों के कार्ड ही इस्‍तेमाल करें।
3. यदि बैंक आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए कहता है तो बिना वजह क्रेडिट लिमिट न बढ़ायें।
4. क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर भरें। एक दिन की भी देरी आप पर अतरिक्‍त बोझ डाल सकती है।
5. अगर आपके पास पूरे बिल भरने के पेसे नहीं हैं, तो कम से कम नूनतम राशि जरूर जमा कर दें। न्‍यूनतम राशि वो राशि होती है, जिसके जमा करने के बाद बैंक आपसे लेट पेमेंट चार्ज नहीं लेता है। आपको सिर्फ इंटरेस्ट रेट देना होता है।
6. जितना हो सके बकाया राशि को आगे की तारीख की तरफ न बढ़ाएं।
8. कोई भी नई खरीदारी से पहले पुराने बिल को जमा कर दें।
9. क्रेडिट कार्ड व बैंक कस्‍टमर केयर का नंबर हमेशा अपने मोबाइल में सेव करके रखें। यदि आपका कार्ड गुम हो जाये तो तुरंत कस्‍टमर केयर को कॉल करके उसे ब्‍लॉक करायें।
10. अपने स्टेट्मेंट के हमेशा चेक करें और यह सुनिश्चित करें की सारे ट्रान्‍सैक्‍शन सही हैं।
11. क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा के साथ कई अन्य सुविधाएं जैसे यात्रा बीमा, हवाई अड्डे की सुविधाओं का मुफ्त में फायदा उठाने का मौका आदि का प्रलोभन दिया जाता है। पहले आप यह सुनिश्चित करें की वाकई आपको इनकी जरूरत हैं।
12. क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने से बचें, क्योकि इसका इंटरेस्ट रेट काफ़ी जायद होता है, केवल आपातकालीन परस्थिति में ही नकद निकालें। उसे भी समय पर भुगतान जरूर कर दें।

English summary

How to use credit card, कैसे करें क्रेडिट कार्ड का सही इस्‍तेमाल?

To avoid unusual expenses in your credit cards you can follow the tips given in this article telling how to use credit cards.
Story first published: Tuesday, June 12, 2012, 15:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X