For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीमा खरीदने से पहले पूछें कुछ जरूरी सवाल

By Belal Jafri
|

बीमा खरीदने से पहले पूछें कुछ जरूरी सवाल
बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले ग्राहकों को कुछ बेसिक सवाल अवश्य पूछने चाहिएं। एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज, फंड एलोकेशन चार्ज, क्लेम फीस या बीमा प्लान के कई अतिरिक्त खर्चों की पूरी जानकारी लेने के बाद ही पॉलिसी खरीदने का फैसला करें।

बीमा विशेषज्ञों का कहना है कि जरूरत से कम राशि का बीमा होना एक तरह से बीमा ना होने के ही समान है। अपनी आय, खर्चों, पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए बीमा जरूर करायें। आपके आमदनी के 10 गुना अधिक पूंजी को सही सम एश्योर्ड मानकर बीमा पॉलिसी लेनी चाहिए।

बीमा विशेषज्ञ शशिकांत मौर्या के मुताबिक अच्छी साख वाली कंपनी की ऑनलाइन पॉलिसी लेने में जोखिम की संभावना कम होती है। ऑनलाइन माध्यम से पॉलिसी लेने पर आईसीआईसीआई प्रोटक्ट का प्रीमियम 5600 रुपये पड़ेगा। हालांकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इस ऑनलाइन पॉलिसी में ग्राहक को बीमा एजेंट की सेवाएं लेने का भी विकल्प देती है।

बीमा एजेंट की सेवाएं लेने की स्थिति में प्रीमियम बढ़कर 5750 रुपये हो जाएगा लेकिन आगे चलकर क्लेम निपटारा आदि में एजेंट सहायक साबित हो सकता है। वैसे ग्राहक के क्लेम से संबंधित सभी दिक्कतों का निपटारा करने के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने क्लेम एसिस्टेंस सेल बनाई हुई है।

शशिकांत मौर्या का कहना है कि निवेश और बीमा को हमेशा अलग-अलग रखें। हालांकि ग्राहक हमेशा इस बात की अपेक्षा रखते हैं कि उनकी निवेश की गई पूंजी पर उन्हें कुछ रिटर्न भी मिले। बीमाधारक को कुछ ना होने की स्थिति में टर्म प्लान में कुछ नहीं मिलता है। लेकिन शशिकांत मौर्या के अनुसार बीमा के लिए टर्म प्लान में निवेश जरूर करें और रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड, डेट फंड, डाकघर बचत योजना में निवेश कर सकते हैं।

शशिकांत मौर्या का कहना है कि कोटक स्मार्ट एडवांटेज प्लान काफी महंगी पॉलिसी है। इसमें बाजार के स्तरों के मुताबिक रिटर्न मिलते हैं।

Read more about: बीमा insurance
English summary

Before buying insurance policy ask few questions. बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले ग्राहकों को कुछ बेसिक सवाल अवश्य पूछने चाहिएं।

If you are going for a insurance policy first get the whole information about it and then take the policy.
Story first published: Friday, June 22, 2012, 17:41 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X